Former Law Minister PC Sharma’s tweet- State Governor’s tragic demise due to corona epidemic … How the Home Minister of that state is so irresponsible | पूर्व विधि मंत्री पीसी शर्मा का ट्वीट- राज्य के राज्यपाल का कोरोना महामारी के चलते दुखद निधन… उस राज्य के गृहमंत्री इतना गैर जिम्मेदार कैसे

Former Law Minister PC Sharma’s tweet- State Governor’s tragic demise due to corona epidemic … How the Home Minister of that state is so irresponsible | पूर्व विधि मंत्री पीसी शर्मा का ट्वीट- राज्य के राज्यपाल का कोरोना महामारी के चलते दुखद निधन… उस राज्य के गृहमंत्री इतना गैर जिम्मेदार कैसे


  • Hindi News
  • National
  • Former Law Minister PC Sharma’s Tweet State Governor’s Tragic Demise Due To Corona Epidemic … How The Home Minister Of That State Is So Irresponsible

भोपाल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा द्वारा किए गए ट्वीट का स्क्रीन शॉट।

  • जब पीसी शर्मा से उनके ट्वीट के बारे में बात की गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा हां हुई तो है लेकिन उन्होंने तो ट्वीट में कोरोना काल कहा है, देखते हैं ये कैसे हुआ है

कमलनाथ सरकार में विधि मंत्री रहे पीसी शर्मा ने रविवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘जिस राज्य के राज्यपाल का कोरोना महामारी के चलते दुखद निधन हो गया हो, जिस राज्य का मुखिया मुख्यमंत्री कोरोना महामारी के कारण अस्पताल में भर्ती हो, उस राज्य का गृहमंत्री इतना गैरजिम्मेदार कैंसे हो सकता है। न मुंह पर मास्क है, न सोशल डिस्टेन्सिंग। जब पीसी शर्मा से उनके ट्वीट के बारे में बात की गई तो उन्होंने हंसते हुए कहा हां हुई तो है लेकिन उन्होंने तो ट्वीट में कोरोना काल कहा है, देखते हैं ये कैसे हुआ है।

दरअसल, 21 जुलाई को राज्यपाल लालजी टंडन का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ में निधन हो गया था। टंडन को 11 जून को सांस लेने में तकलीफ और बुखार के चलते लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। टंडन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था। लिवर में दिक्कत होने की वजह से 14 जून को इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया था। टंडन की हालत में सुधार न होता देख केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बाई पटेल को मध्यप्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था।

गृहमंत्री बिना मास्क के आ रहे हैं नजर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और अरविंद भदौरिया इस समय कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों दलों के छह विधायक भी संक्रमित हो चुके हैं। एक दर्जन से ज्यादा मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के पॉजिटिव आने के बाद खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। इधर, गृह मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं और लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। खास बात ये है कि गृह मंत्री खुद अपने ट्वि‍टर हैंडल पर आम लोगों से बिना मास्क के मिलते हुए फोटो पोस्ट कर रहे हैं। संभवत: इस कोरोनाकाल के दौरान गृह मंत्री मिश्रा की एक भी तस्वीर ऐसी नजर नहीं आई है जिसमें वे मास्क लगाए नजर आ रहे हैं। मंगलवार की शाम को भी जब गृह मंत्री ने भोपाल में 10 दिन के लिए फिर से लॉकडाउन किए जाने का ऐलान किया था, उस दौरान भी वे मास्क नहीं लगाए थे। उनके साथ जो लोग नजर आ रहे हैं, वे भी बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं।

0



Source link