- Hindi News
- Local
- Mp
- Ganja Ganja Smuggler, Including 1.25 Million And Goods, Arrested Along With 8 Of His Associates
सतना22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुख्यात गांजा तस्कर 50 हजार का इनामी अनूप जायसवाल।
- आईजी रीवा रेंज, एसपी ने बताया कि अनूप जायसवाल का नेटवर्क एमपी, यूपी, ओडिशा तक फैला था
कुख्यात गांजा तस्कर 50 हजार का इनामी अनूप जायसवाल उर्फ जस्सा को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके 8 साथियों समेत गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जस्सा को भोपाल से आ रहा था। उसके पास से 2 करोड़ 12 लाख रुपए नकद, एक एसयूवी, 94 किलो गांजा और रिवाॅल्वर समेत 2 करोड़ 77 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।
आईजी रीवा रेंज चंचल शेखर और एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि अनूप जायसवाल का नेटवर्क एमपी, यूपी, ओडिशा तक फैला था। जस्सा को पकड़ने के लिए पिछले काफी समय से प्रयास किया जा रहा था। उसकी लोकेशन भोपाल में मिली थी लेकिन जब तक टीम वहां पहुंची, तब तक चार वाहनों में अपने 8 साथियों समेत जस्सा वहां से निकल आया था। जैसे उसके मैहर-परसमनिया मार्ग पर रामपुर पहाड़ी के निकट पहुंचने की सूचना मिली, पुलिस ने घेराबंदी कर ली। लेकिन जस्सा और उसके साथियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान जस्सा और उसके 8 साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
0