- Hindi News
- Sports
- Kargil Vijay Diwas Sports Fraternity Salute To Indian Army Sachin Tendulkar Virat Kohli Virender Sehwag News Updates
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की एक टेस्ट के दौरान साथ वाली फोटो। तीनों खेल दिग्गजों ने ट्वीट कर भारतीय शहीदों को श्रद्धांजलि दी। -फाइल फोटो
- रवि शास्त्री ने कहा- ऑपरेशन विजय हमारे भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान का प्रतीक है
- सचिन तेंदुलकर ने कहा- सैनिकों की वीरता और बलिदान की कई कहानियां हैं, जो हमें इंस्पायर करती हैं
भारत में रविवार को 21वां करगिल दिवस मनाया गया। इस दौरान खेल जगत के दिग्गजों ने भी वीर जवानों और उनकी शहीदत को याद किया। सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गजों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सहवाग ने कहा कि वीर जवानों की वजह से ही हम हैं।
वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘हमारी रक्षा करने वाले सभी वीर जवानों को दिल से श्रद्धांजलि। उन सैनिकों को भी सलाम, जो हमारी रक्षा कर रहे हैं।’’
वीरों की कहानियां हमेशा प्रेरित करती हैं
सचिन ने कहा, ‘‘करगिल वॉर के दौरान हमारे सैनिकों की वीरता और निस्वार्थ बलिदान की कई कहानियां हैं, जो हमेशा हमें प्रेरित करती हैं। देश के लिए उनकी सेवा के लिए हम उनके हमेशा ऋणी रहेंगे।’’ कोहली ने कहा, ‘‘देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान देने वाले वीर जवानों के साहस और बहादुरी को सलाम है। यह सब उन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए ही किया है।’’
The countless stories of valour & selfless sacrifices of our 🇮🇳 Defence Forces during the Kargil War are awe-inspiring.
We shall always remain indebted to their service to our nation! 🙏🏻 #KargilVijayDiwas pic.twitter.com/qfrMNZybun— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) July 26, 2020
Saluting the valour and courage of our brave hearts of the Indian Armed Forces who laid down their lives fighting for our Nation, all to keep all of us safe. 🙏🏼 Jai Hind 🇮🇳 #KargilVijayDiwas
— Virat Kohli (@imVkohli) July 26, 2020
वीरों के बलिदान के हमेशा ऋणी रहेंगे
लक्ष्मण ने कहा, ‘‘करगिल विजय दिवस पर सभी वीरों को श्रद्धांजलि। हम अपने जवानों की वीरता और उनके बलिदान के हमेशा ऋणी रहेंगे।’’ वहीं, भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘‘ऑपरेशन विजय हमारे भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान का प्रतीक है। हमें वीर जवानों के दृढ़ संकल्प और नेतृत्व क्षमता को हमेशा याद रखना चाहिए।’’
0