Shivraj Singh Chouhan Coronavirus Update | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan wife Sadhana Chauhan and son Karthikeya Chauhan Corona report test | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे और पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव, बेटे ने ट्वीट कर जानकारी दी

Shivraj Singh Chouhan Coronavirus Update | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan wife Sadhana Chauhan and son Karthikeya Chauhan Corona report test | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे और पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव, बेटे ने ट्वीट कर जानकारी दी


  • Hindi News
  • Coronavirus
  • Shivraj Singh Chouhan Coronavirus Update | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Wife Sadhana Chauhan And Son Karthikeya Chauhan Corona Report Test

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने कोरोना रिपोर्ट की जानकारी ट्वीट करके दी। -फाइल फोटो

  • शिवराज का चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा, देर शाम आईं सभी टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल निकलीं
  • पूरे परिवार ने खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन कर लिया, संपर्क में आने वालों के भी टेस्ट

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पॉजिटिव आने के बाद उनके दोनों बेटों और पत्नी का कोरोना सैंपल लिया गया था। उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी जानकारी शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा कि मेरे साथ मेरे भाई और मां की पहली रिपोर्ट में संक्रमण नहीं आया है। उन्होंने खुद को 14 दिन के लिए होम क्वारैंटाइन कर लिया है। इसके अलावा सीएम निवास को सैनिटाइज करने से लेकर संपर्क में आने वाले भी अपने टेस्ट करा रहे हैं।

कार्तिकेय चौहान का ट्वीट-

सीएम की सभी रिपोर्ट नाॅर्मल
इधर, देर रात सीएम चौहान का चिरायु अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसमें शिवराज की सभी जांचें नॉर्मल बताई गई हैं। बताया जाता है कि सीएम अस्पताल से ही कार्य करेंगे। हालांकि, इस दौरान डॉक्टर 24 घंटे उन पर नजर रखेंगे। शिवराज ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट करके दी थी। उन्होंने उनके संपर्क में आने सभी लोगों को बिना किसी डर के टेस्ट कराने का अनुरोध भी किया था। उन्होंने कहा कि वे डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं और इस संबंध में किसी को भी जिद नहीं करना चाहिए।

20 से 24 जुलाई तक नेताओं, अफसरों और लोगों के संपर्क में रहे सीएम
मुख्यमंत्री के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हाल के दिनों में उनके संपर्क में आने वाले मंत्री, अधिकारी और अन्य लोग भी अब अपना कोरोना टेस्ट करा रहे हैं। अधिकांश ने खुद को क्वारैंटाइन कर लिया है। दो दिन पहले शिवराज सरकार के कैबिनेट मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं। शिवराज 20 और 24 जुलाई तक आम लोगों, नेताओं और अधिकारियों के लगातार संपर्क में रहे। इस दौरान कैबिनेट की बैठकों से लेकर कोरोना की समीक्षा तक लगातार करते रहे।

शिवराज का ट्वीट-

0





Source link