शाजापुर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गंदे पानी की निकासी के लिए शहर में हो रहे सीवरेज प्लान में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जनवरी 2020 से शहर की सड़कों की खुदाई कर पाइप लाइन डालना शुरू करने वाले ठेकेदार ने अब तक खोदी गई सड़कों की मरम्मत नहीं कराई। इस कारण रहवासियों को पूरी बारिश कीचड़ में परेशानी होना पड़ेगा। अधिकारियों के दबाव के बाद जिन गिनी चुनी सड़कों की मरम्मत कराई, वहां का लेवल तक नहीं मिलाया। इससे लोग परेशान हैं। शहर में यह काम गुजरात की कंपनी कर रही है। पाइप लाइन डालते समय लोगों को बिलकुल परेशानी नहीं होने देने का दावा करने वाले अफसर भी अब कुछ करने की स्थिति में नहीं हैं। यही वजह है कि ठेकेदार ने मई माह में कुछ दिन काम कराने के बाद मरम्मत फिर रोक दी। जुलाई में एक भी दिन खोदी गई सड़क की मरम्मत नहीं की गई। खोदी गई इन सड़कों से निकलने के लिए लोग परेशान होते हैं। खासकर हल्की बारिश होने के बाद पूरे सीसी रोड पर कीचड़ फैल जाता है। इससे सबसे ज्यादा परेशानी नहर के ऊपर से लेकर विजय नगर व आदित्य नगर क्षेत्र तक के रहवासी परेशान हैं।
वाहन चालकों को खतरा
उखड़ी सड़कों के कारण आने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए जून में सड़क मरम्मत को लेकर भास्कर ने सवाल खड़े किए। इस पर नपाध्यक्ष व नपाधिकारी ने ठेकेदार को निर्देश देकर तत्काल नई सड़कों की खुदाई पर रोक लगवाई। साथ ही उखड़ी सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए। कुछ दिन मरम्मत के बाद ठेकेदार ने कुछ सड़कों की मरम्मत की। लेकिन वहां भी लेवल का सही मिलान नहीं किया। कई जगह सड़क लेवल से ऊंची कर दी गई। इस कारण वाहन चालकों को हमेशा यहां दुर्घटना का खतरा रहेगा।
0