Virat Kohli quarantine story, Baked a cake for the first time ever for Anushka Sharma Birthday | अनुष्का शर्मा के बर्थ-डे पर विराट कोहली ने किया ये खास काम, पहली कोशिश हुई थी कामयाब

Virat Kohli quarantine story, Baked a cake for the first time ever for Anushka Sharma Birthday | अनुष्का शर्मा के बर्थ-डे पर विराट कोहली ने किया ये खास काम, पहली कोशिश हुई थी कामयाब


मुंबई: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस लॉकडाउन में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के लिए केक बनाया था और इसे कोहली ने क्वारंटीन में अपना खास पल बताया है. कोहली ने टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के साथ बात करते हुए उनके कुछ रेपिड फायर सवालों का जवाब दिया. 

यह भी पढ़ें- विराट कोहली ने कही बड़ी बात, ‘चोट से फर्क नहीं पड़ता, बस आउट होना नहीं चाहता’

मयंक ने कोहली से पूछा, ‘आपका सबसे अच्छा क्वारंटीन पल?’ कोहली ने जवाब दिया, ‘मैंने अपनी जिंदगी में पहली बार अनुष्का के जन्मदिन पर केक बनाया था. इसिलए यह मेरे लिए सबसे अच्छा क्वारंटीन पल है क्योंकि मैंने अपने जीवन में कभी केक नहीं बनाया था. मैंने पहली कोशिश में ही अच्छा केक बनाया था. मैं इसे हमेशा याद रखूंगा. उन्होने मुझसे कहा था कि उन्हें पसंद आया था, यह काफी विशेष था.’

मयंक ने फिर पूछा, ‘क्वारंटीन में क्या नई स्कील सीखी?’  इस पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि कोई स्किल सेट सीखा क्योंकि ये ऐसी चीज होती है जो आप एक हॉबी के तौर पर सीखते हो जिसे आप टूर पर भी सीख सकते हो. लेकिन इस दौर ने मुझे सिखाया है कि जिंदगी पर ध्यान देना काफी जरूरी है और क्रिकेट इसका हिस्सा है.’
(इनपुट-आईएएनएस)





Source link