अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
गाड़ी इतनी रफ्तार (speed) में थी कि वो एक के बाद एक बाइक (bike) को टक्कर मारते हुए जा पलटी.
छतरपुर ज़िले में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा हुआ. यहां बमीठा थाना क्षेत्र के जखीराटेक मंदिर के पास तेज़ रफ्तार में दौड़ रही एक स्कॉर्पियों गाड़ी ने एक के बाद एक रोड पर जा रही तीन बाइक को टक्कर मार दी. गाड़ी इतनी रफ्तार में थी कि वो एक के बाद एक बाइक को टक्कर मारते हुए जा पलटी.इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
दिल दहलाने वाला दृश्यइस भीषण सड़क हादसे के बाद पूरी रोड पर दिल दहलाने वाला दृश्य था. पूरी सड़क पर लाशें और मृतकों के शरीर के क्षत-विक्षत अंग और कपड़े बिखर गए. पूरी सड़क पर खून फैल गया. दुर्घटना होते ही वहां से गुज़र रहे लोग और गांव वाले मदद के लिए दौड़े फौरन पुलिस को खबर दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंच गयी है औऱ राहत कार्य जारी है.विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है. (छतरपुर से सुनील उपाध्याय का इनपुट)