भोपाल के कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों को घटिया नाश्ते की हो रही सप्लाई.
पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती दो Corona संक्रमित महिलाओं ने घटिया नाश्ते का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तब अस्पताल ने कहा-प्रशासन करता है खाने की सप्लाई. CMHO ने कहा- कराएंगे जांच.
बीते 15 दिनों से राजधानी के कोविड-केयर सेंटर में भर्ती एसिम्टोमेटिक मरीजों को प्रशासन की ओर से दूध और फल नहीं दिए जा रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से सप्लाई किए जाने वाले खाने की क्वालिटी भी दिनों दिन खराब होती जा रही है. रविवार सुबह पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में मरीजों को दिए गए नाश्ते के पैकेट में इल्लियां निकलीं. खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. कोरोना संक्रमित दो महिला मरीजों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अस्पताल ने दी सफाई
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए इस वीडियो के बारे में जब पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल के अधिकारियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि खाने और नाश्ते की व्यवस्था जिला प्रशासन, सीएमएचओ के जरिए एक होटल से की जा रही है. मरीजों के खाने के लिए पैकेट बंद फूड आते हैं. जो पैकेट सप्लाई किए जाते हैं, वही मरीजों को दिए जा रहे हैं. ये अस्पताल की व्यवस्था नहीं है, बल्कि विभागीय स्तर का मामला है.

खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल में भर्ती दो महिला मरीजों ने घटिया नाश्ते की शिकायत की.
जिम्मेदारों का जवाब
मामले की सूचना जब भापाल सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को दी गई, तो उनका कहना था कि मीडिया के जरिए ये मामला उनके संज्ञान में आया है. मामला गंभीर है, इसलिए पूरी जांच कराई जाएगी. सीएमएचओ ने कहा कि मरीजों को दिए जाने वाले खाने और नाश्ते की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.