England ODI Team declier for Ireland ODI Series England vs Ireland ODI Series News Updates Reece Topley Eoin Morgan Moeen Ali | इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम घोषित, 3 प्लेयर रिजर्व में रहेंगे; मोर्गन होंगे कप्तान, तेज गेंदबाज रीस टॉपली की 4 साल बाद वापसी

England ODI Team declier for Ireland ODI Series England vs Ireland ODI Series News Updates Reece Topley Eoin Morgan Moeen Ali | इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम घोषित, 3 प्लेयर रिजर्व में रहेंगे; मोर्गन होंगे कप्तान, तेज गेंदबाज रीस टॉपली की 4 साल बाद वापसी


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • England ODI Team Declier For Ireland ODI Series England Vs Ireland ODI Series News Updates Reece Topley Eoin Morgan Moeen Ali

26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम की कमान इयान मोर्गन (बाएं) को सौंपी गई, जबकि मोइन अली को उप-कप्तान बनाया गया। -फाइल फोटो

  • इंग्लैंड टीम घर में आयरलैंड के साथ 3 वनडे की सीरीज खेली, पहला मैच 30 जुलाई को
  • यह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सुपर लीग क्वालिफायर टूर्नामेंट की पहली सीरीज होगी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। इनके अलावा 3 प्लेयर रिजर्व में रखे गए हैं। इंग्लैंड टीम की कमान इयान मोर्गन को सौंपी गई, जबकि मोइन अली को उप-कप्तान बनाया गया। टीम में तेज गेंदबाज रीस टॉपली की 4 साल बाद वापसी हुई है।

यह 2023 वनडे वर्ल्ड कप के सुपर लीग क्वालिफायर टूर्नामेंट की पहली सीरीज होगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को ही यह टूर्नामेंट लॉन्च किया है। इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच तीनों मैच साउथैंप्टन में खेले जाएंगे। पहला मैच 30 जुलाई को होगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच 1 और 4 अगस्त को खेला जाएगा।

बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में होगी सीरीज
टॉपली ने अब तक 10 वनडे में 16 विकेट लिए हैं। टीम के लिए उन्होंने पिछला मैच 2016 टी-20 वर्ल्ड कप में खेला था। यह टूर्नामेंट भारत में हुआ था। टॉपली की पीठ में कई दिनों तक समस्या रही थी। इस कारण वे टीम से बाहर रहे थे। इनके अलावा सैम बिलिंग्स, लियाम डॉसन और डेविड विली की भी टीम में वापसी हुई है। यह सीरीज बगैर दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में खेली जाएगी।

आयरलैंड में किसी भी बड़ी टीम को हराने का दम है: मोर्गन
मोर्गन ने कहा, ‘‘आयरलैंड शानदार टीम है। हाल के कुछ सालों में उसने यह साबित किया है कि वह किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती है। इस रोचक सीरीज के लिए हमारी टीम तैयार है।’’ वहीं, आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने कहा, ‘‘वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सामने खेलना हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी। हमने अच्छी तैयारी की है और 2020 की शुरुआत से पहले हमारी जो फॉर्म थी उसे लेकर हम आत्मविश्वास से भरे हैं।’’

इंग्लैंड टीम: इयान मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बेंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करन, लियाम डॉसन, जो डेनली, साकिब महमूद,आदिल राशिद, जेसन रॉय, रीस टॉपली, जेम्स विंसे और डेविड विली।

रिजर्व प्लेयर: रिचर्ड ग्लीसन, लेविस ग्रेगोरी और लियाम लिविंग्स्टन।

0



Source link