- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Indore Dial 100 | Miscreants Stone Pelting In Indore At The House, Madhya Pradesh Police Reached The Spot After A Long Time
इंदौर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीड़ित का आरोप है कि मामूली विवाद के बाद बदमाशों ने मकान पर जमकर पत्थरबाजी की।
- एमआईजी थाना क्षेत्र का मामला, पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले क्रिकेट खेलने को लेकर बच्चों का विवाद हुआ था
- बदमाश देर रात नशे में धुत होकर अपने 20 से 25 साथियों के साथ पहुंचा था, आरोपी क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा करता है
एमआईजी क्षेत्र में रविवार रात कुछ बदमाशों ने मामूली विवाद के बाद एक घर में जमकर तोड़फोड़ की। हथियार लेकर घर में घुसे बदमाशों ने दरवाजे पर तलवार से कई वार किए और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। काफी देर हंगामे के बाद धमकाते हुए चले गए। पीड़ित का कहना है कि डायल 100 को कई बार कॉल किया, लेकिन पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची।

पीड़ित बोला – दरवाजा नहीं खोला तो बदमाश ने तलवार से किया वार।
छोटी खजरानी निवासी गोपाल चौहान ने बताया कि रात में वे घर पर पत्नी के साथ अकेले थे। बच्चे किसी काम से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान क्षेत्र का बदमाश अपने कुछ दोस्तों के साथ हथियार लेकर आया और धमकी देते हुए दरवाजे पर तलवार से वार कर दिया। नशे में धुत बदमाश के साथ करीब 20 से 25 लोग थे। इन्होंने घर पर पथराव शुरू कर दिया। गोपाल ने बताया कि उन्होंने डायल 100 को कॉल किया था, लेकिन बदमाशों के जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की।
गोपाल ने बताया कि दो दिन पहले बच्चों में क्रिकेट खेलने को लेकर विवाद हुआ था। मामूली विवाद के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया था। इसी विवाद को लेकर बैठे बदमाश ने रात में हमला किया और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की। बदमाश क्षेत्र का शातिर अपराधी है और अवैध शराब का धंधा करता है। उसके काले कारनामे की जानकारी ऊपर तक दी गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी कारण वह आए दिन क्षेत्र में आतंक मचाता है।
0