Indore Market Latest News/coronavirus Updates; Shops Open In Zone-1 The With ‘left-right Lane’ Rule | जोन -2 में सभी दुकानों के शटर उठे, जोन-1 में अभी भी लेफ्ट राइट से ही खुलेंगी दुकानें, दुकान खोलने का समय भी बढ़ा

Indore Market Latest News/coronavirus Updates; Shops Open In Zone-1 The With ‘left-right Lane’ Rule | जोन -2 में सभी दुकानों के शटर उठे, जोन-1 में अभी भी लेफ्ट राइट से ही खुलेंगी दुकानें, दुकान खोलने का समय भी बढ़ा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Market Latest News Coronavirus Updates; Shops Open In Zone 1 The With ‘left right Lane’ Rule

इंदौर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कलेक्टर की मंजूरी के बाद अब शहर में राखी के छोटे व्यापारियों ने भी जगह-जगह दुकानें सजा ली हैं।

  • रीगल चौराहे के पार पलासिया की ओर, पश्चिमी इंदौर में सुदामानगर, अन्नापूर्णा नगर की ओर अब लेफ्ट राइट की बाध्यता खत्म
  • जाेन -1 के व्यापारियों ने भी पूरा बाजार खोलने की मांग की, बोले – महीने में 13 दिन दुकान खोलकर अपना परिवार कैसे पालें

रीगल चौराहे के पार पलासिया की ओर, पश्चिमी इंदौर में सुदामानगर, अन्नापूर्णा नगर की ओर के हिस्से आदि जोन टू के बाजार सोमवार से पूरी तरह से खुल गए। ये बाजार अब सप्ताह में छह दिन तक पूरी तरह से खुल सकेंगे। कलेक्टर मनीष सिंह ने आदेश जारी करते हुए जोन टू से लेफ्ट-राइट सिस्टम खत्म कर दिया है। हालांकि जोन वन मध्य क्षेत्र में अभी भी लेफ्ट-राइट सिस्टम से दुकान खुलेंगी। हालांकि सभी जोन में दुकानें खोलने का समय बढ़ा दिया गया है और अब दुकानें सुबह सात से रात आठ बजे तक खुलेंगी।

वहीं, जोन वन के कारोबारियों ने एक पश्चिमी क्षेत्र व्यापारिक समूह गठित कर लिया है और उन्होंने प्रशासन से जोन वन में भी पूरी तरह से बाजार खोलने की मांग की है। कारोबारियों का कहना है कि लेफ्ट-राइट के कारण अभी महीन में केवल 13 दिन बाजार खुल रहे हैं, जबकि हमें किराया, कर्मचारियों के वेतन आदि खर्चे पूरे देने पड़ रहे हैं, इससे अब कारोबारियों की हालत खराब हो गई है। इसके लिए व्यापारियों ने प्रशासन से मांग कर बैठक की मांग भी की है, जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर बात कर पूरी तरह से बाजार खोले जा सकें।

मध्य जोन की दुकानें खोलने पर रोज 150 से 250 पर पहुंच जाएगी मरीजों की संख्या – कलेक्टर
जोन-2 की तरह मध्य क्षेत्र को खोलने की मांग पर कलेक्टर मनीष सिंह ने स्पष्ट कहा है कि यह क्षेत्र सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है। इसे खोलने से शहर में अभी हर दिन 150 मरीज आ रहे हैं, वह सात दिन में ही 250 पर पहुंच जाएंगे और ऐसी स्थिति में इंदौर में लॉकडाउन की नौबत आ जाएगी। सिंह के मुताबिक, क्षेत्र में कारोबारी, दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी, ग्राहक, लोडिंग रिक्शा चालक, हम्माल शहर के अलावा अन्य जिलों से आते और जाते हैं। अभी पॉजिटिव रेट बढ़ा हुआ है, ऐसे में हर 100 में से 8-10 के संक्रमित होने की आशंका है। एक के भी संक्रमित होने से बाकी लोगों के तेजी से बीमार होने की आशंका बढ़ जाएगी।

मध्य क्षेत्र के व्यापारियों पर तीन धाराओं में केस दर्ज
जोन-1 में आने वाले मध्य क्षेत्र में बाजार शुरू करने की मांग को लेकर शनिवार को राजबाड़ा के आसपास अलग-अलग बैठकें करने वाले व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इन पर आरोप है कि मध्य क्षेत्र न खुलने पर इन्होंने व्यापारियों के साथ बैठकें की और आंदोलन करने की चेतावनी दी। नायब तहसीलदार अनिल मेहता ने टीआई अमृता सोलंकी को जो चिट्‌ठी भेजी, उसमें लिखा कि प्रशासन के आदेश विरोध करने के लिए भीड़ की जा रही है, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा, मास्क नहीं लगा रहे। इनके कृत्यों से गंभीर संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो गया है। इनके उकसावे से भीड़ में शामिल होने वालों का जीवन संकट में पड़ गया है।

मध्य क्षेत्र को लेकर अहिल्या चेंबर के साथ बैठक आज
मध्य जोन को लेकर सोमवार को 80 से अधिक व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि संगठन अहिल्या चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारियों की कलेक्टर मनीष सिंह के साथ बैठक होगी। संस्था अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने बताया कि व्यापारियों की समस्या बताने के साथ कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन को लेकर बात करेंगे।

0



Source link