Madhya Pradesh Youth Dead Body Found In Rambagh, Indore | दोस्त के साथ घूमने गया युवक रात भर घर नहीं आया, सोमवार सुबह सड़क किनारे मिली उसकी लाश

Madhya Pradesh Youth Dead Body Found In Rambagh, Indore | दोस्त के साथ घूमने गया युवक रात भर घर नहीं आया, सोमवार सुबह सड़क किनारे मिली उसकी लाश


इंदौर37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सदर बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है।- प्रतीकात्मक फोटो

  • रामबाग क्षेत्र स्थित मामा-भांजे की दरगाह के पास पड़ी थी लाश
  • सदर बाजार पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है

दोस्त के साथ घूमने जाने का कहकर एक युवक रविवार शाम को घर से निकला था। देर रात तक जब युवक घर नहीं पह़ुंचा तो परिजनों ने उसे तलाशना प्रारंभ किया लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार सुबह रामबाग में उसकी लाश मिली। मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

सदर बाजार पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि रामबाग क्षेत्र में मामा-भांजे की दरगाह के पास एक युवक की लाश पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश की तलाश ली तो उसकी जेब से पहचान पत्र मिला जिसके आधार पर मृतक की पहचान सिंकदराबाद कॉलोनी में रहने वाले नदीम खान (29) के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार लाश पर चोट के निशान नहीं मिले है लेकिन मामला संदेहास्पद लग रहा है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि नदीम रविवार शाम को मोहल्ले में रहने वाले एक युवक के साथ घूमने जाने का कहकर घर से गया था। देर रात जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश प्रारंभ की लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार उसकी मौत की खबर पुलिस ने परिजनों को दी। परिजनों के अनुसार मृतक युवक नशे का आदी था। सदर बाजार पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ की है।

0



Source link