सीएम शिवराज ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों को तय समय से वेतन वृद्धि दी जाएगी. (फाइल फोटो)
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर अधिकारी-कर्मचारी को नियत समय से ही वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाएगा. यद्यपि वृद्धि का वास्तविक लाभ कोविड संकट के बाद स्थितियां सामान्य होने पर ही मिल सकेगा.
सीएम ने कर्मचारियों से की सहयोग की अपील
सरकारी कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि देने का भरोसा दिलाने के साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कर्मचारियों से सरकार को सहयोग करने की अपील भी की है. मुख्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि प्रदेश को कोरोना संकट से बाहर निकालने के उद्देश्य से सभी अधिकारी कर्मचारी सरकार के इस निर्णय का समर्थन और सहयोग करें.
सरकार के लिए चुनौतीसीएम शिवराज के मुताबिक इस समय मध्य प्रदेश कोरोना संक्रमण के चुनौतीपूर्ण दौर से गुजर रहा है. सरकार ने कोविड-19 से बचाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर राज्य के बजट का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य कोविड कार्यों पर खर्च हो रहा है, वहीं दूसरी ओर आर्थिक गतिविधियों में कमी के कारण राज्य की आय में कमी आई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी हैं, जिन्होंने हर कठिन समय में सरकार का हमेशा साथ दिया है. सरकार भी अपने कर्मचारियों का वाजिब हक और हित दोनों सुनिश्चित करने के लिए न कभी पीछे हटी है और न हटेगी.