मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं इस साल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो चरणों में पूरी हो पाई थीं.
MPBSE 12th Result: मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं इस साल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो चरणों में पूरी हो पाई थीं. पहले चरण में 2 मार्च से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं, जिसमें 19 मार्च तक ही पेपर हो सके थे.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा में इस साल 277750 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में पास हुए हैं. वहीं, 161544 छात्र सेकेंड डिविजन में पास हुए हैं. इसके अलावा 14704 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास घोषित किए गए हैं. एमपी बोर्ड की परीक्षा में इस साल पास होने वाले लड़कों का प्रतिशत 64.66 फीसदी रहा है. वहीं लड़कियों ने इस मामले में बाजी मारी है. 12वीं की परीक्षा में इस साल 73.40 प्रतिशत लड़कियों ने पास होकर लड़कों को पछाड़ा है. 12वीं की परीक्षा में इस साल कुल 68.81 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं.
मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं इस साल कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दो चरणों में पूरी हो पाई थीं. पहले चरण में 2 मार्च से 12वीं की परीक्षाएं शुरू हुईं, जिसमें 19 मार्च तक ही पेपर हो सके थे. इसके बाद कोरोना वायरस के कारण पूरे देशभर में लॉकडाउन लागू कर दिया गया. इस वजह से 21 मार्च से सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं.मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम आप घर बैठे मोबाइल पर भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस करना होगा. 12वीं के जिन छात्रों ने परीक्षाएं दी हैं, वे अपने मोबाइल पर MPBSE12{स्पेस}रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजें, आपको कुछ ही देर में मोबाइल की स्क्रीन पर अपना रिजल्ट दिखेगा.