MP Board 12th Result News | MP Board MPBSE Borad 12th Result 2020 Announcement Today Latest News Updates | इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 72 दिन देरी से आएगा रिजल्ट, जानें कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट और टॉपर्स के नाम

MP Board 12th Result News | MP Board MPBSE Borad 12th Result 2020 Announcement Today Latest News Updates | इस बार पिछले साल की तुलना में करीब 72 दिन देरी से आएगा रिजल्ट, जानें कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट और टॉपर्स के नाम


  • Hindi News
  • Career
  • MP Board 12th Result News | MP Board MPBSE Borad 12th Result 2020 Announcement Today Latest News Updates

23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 72.37 % स्टूडेंट्स हुए थे सफल
  • इस साल करीब 8 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए थे शामिल

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) आज 27 जुलाई, सोमवार दोपहर 3 बजे 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर mpresults.nic.in पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स बोर्ड के मोबाइल ऐप और SMS के जरिए भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल परीक्षा में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे। 10वीं के रिजल्ट के बाद से ही 12वीं के स्टूडेंट्स अपने नतीजों का इंतजार कर रहे है।

2019 में 72.37 % स्टूडेंट्स हुए पास

वहीं, पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो साल 2019 में 12वीं के नतीजे 15 मई को जारी किए गए थे। परीक्षा में 72.37 % छात्र पास हुए थे, जिसमें से 76.31% छात्राएं और 68.94% छात्र हैं। पिछले साल 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, जिसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए।

पिछले साल ये थे टॉपर्स

कला समूह के टॉपर

नाम

जिला

अंक

स्थान

दृष्टि सनोडिया

सिवनी

479

पहला

रुचिका त्रिवेदी

रायसेन

474

दूसरा

संस्कार शुक्ला

खंडवा

472

तीसरा

फलक नाज

नरसिंहपुर

471

चौथा

साहिस्ता

सिवनी

471

चौथा

प्रगति रैकवार

छतरपुर

471

चौथा

आयुषि शर्मा

शाजापुर

469

पांचवां

विज्ञान-गणित समूह के टॉपर

नाम

जिला

अंक

स्थान

आर्या जैन

अशोकनगर

486

पहला

कुलदीप धाकड़

शिवपुरी

483

दूसरा

अपर्णा गुप्ता

उमरिया

482

तीसरा

सचिन दुबे

भिंड

481

चौथा

विशाल धाकड़

शाजापुर

481

चौथा

नंदनी दंडोतिया

मुरैना

479

पांचवां

नंदन बाबु

दतिया

479

पांचवां

विवेक कुमार शर्मा

शिवपुरी

479

पांचवां

वाणिज्य समूह के टॉपर

नाम

जिला

अंक

स्थान

विवेक गुप्ता

भोपाल

486

पहला

मानसी जैन

विदिशा

485

दूसरा

मानसी राठौर

इंदौर

481

तीसरा

सागर नेमा

सिवनी

480

चौथा

धर्मराज

नीमच

480

चौथा

राहुल शाह

दमोह

479

पांचवां

0



Source link