MPBSE 12th Result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.37% रहा, जानिए पिछले साल का पूरा रिपोर्ट कार्ड | board-results – News in Hindi

MPBSE 12th Result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.37% रहा, जानिए पिछले साल का पूरा रिपोर्ट कार्ड | board-results – News in Hindi


पिछले साल 12वीं की परीक्षा में 72.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.

MPBSE 12th Result 2020: एमपी बोर्ड (MP BOard) की बारहवीं कक्षा की परीक्षा में पिछले साल 72.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जानिए किसने किया था टॉप.

mp board class 12 result 2020: एमपी बोर्ड 12वीं के नतीजों पर सभी की निगाहें टिकी हैं. परिणाम का ऐलान जल्द ही किया जाने वाला है और नजरें इस बात पर हैं कि आखिर इस बार परीक्षा देने वाले साढ़े आठ लाख स्टूडेंट्स में टॉपर का ​तमगा किसे हासिल होता है. ऐसे में नए टॉपर और इस साल के पास प्रतिशत का इंतजार तो सभी कर ही रहे हैं, लेकिन इस बीच हम आपको पिछले साल के टॉपर और पास प्रतिशत के बारे में बता रहे हैं, ताकि आपको पता चल सके कि मध्य प्रदेश बोर्ड के पिछले साल के एग्जाम में किस धुरंधर ने सफलता का आकाश छुआ था.

पिछले साल साढ़े 7 लाख स्टूडेंट्स, 72.37 प्रतिशत पास
मध्य प्रदेश बोर्ड के पिछले साल के 12वीं के रिजल्ट को देखें तो 72.37 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास होने में सफल रहे थे. साल 2019 में 12वीं की परीक्षा में साढ़े सात लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. पिछले साल 2 मार्च से शुरू हुई परीक्षा के लिए 3554 केंद्र बनाए गए थे. परिणाम 15 मई को जारी किए गए थे. वहीं साल 2018 में 12वीं का रिजल्ट 68.04 प्रतिशत रहा था.

आर्या जैन और विवेक गुप्ता बने थे टॉपर
साल 2019 की एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में विवेक गुप्ता और आर्या जैन ने टॉप किया था. आर्या ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 486 अंक हासिल किए, वहीं विवेक ने कॉमर्स स्ट्रीम में इतने ही अंकों के साथ संयुक्त रूप से टॉप किया. जबकि आटर्स स्ट्रीम में दृष्टि सनोडिया ने 479 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें
MP Board MPBSE 12th Result 2020: MP बोर्ड 12वीं के रिजल्ट से जुड़ी 10 बातें
Uttarakhand Board Result: 10th,12th रिजल्ट की तारीख हुई तय, जानें पूरी डिटेल

साल 2019 में मध्य प्रदेश बोर्ड की 12वीं के एग्जाम में लड़कियों ने लड़कों को बड़े अंतर से मात दी थी. तब 12वीं के तीनों स्ट्रीम को मिलाकर देखें तो कुल 76.31 परसेंट लड़कियां पास हुई हैं. वहीं 68.94 परसेंट लड़के परीक्षा में सफल हुए थे.





Source link