Tata Altroz XT वेरिएंट में जुड़ा ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फीचर
प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz XT में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) फीचर्स अपडेट किया गया है. नए फीचर्स जुड़ने के बाद पेट्रोल XT की कीमत बढ़कर 7.23 लाख रुपए और डीजल XT की कीमत 8.83 लाख रुपए हो जाएगी.
ऑटो एसी फीचर पहले XZ and XZ(O) वेरिएंट के लिए रिजर्व था. ब कार निर्माता कंपनी ने इस फीचर को मिड रेंज वेरिएंट XT में शामिल करके इसे ज्यादा आकर्षक बनाया है. XT ट्रिम में उल्लेखनीय फीचर्स में LED DRLs, मूड लाइट ड्राइवर और को-ड्राइवर, डायनेमिक गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा, कॉनरिंग फंक्शन के साथ फ्रॉन्ट फॉग लैम्प, हरमन (Harman) 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉइड ऑटो / एप्पल कारप्ले, छह स्पीकर्स, 16-इंज स्टील व्हील्स, follow me home and find me function, कीलेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल और idle stop-start (सिर्फ पेट्रोल में) मिलेंगे.
यह भी पढ़ें- Xiaomi लाया बेहद सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर! 25KM टॉप स्पीड, कीमत सिर्फ 38000 रुपये- जानिए खासियत
इसके अलावा Luxe पैकेज में चमड़े से लिपटे स्टीयरिंग व्हील और गियर-लीवर, रियर-सीट आर्मरेस्ट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर फॉग लैम्प, ब्लैक कॉन्ट्रास्ट रूफ, मेटल फिनिश इनर डोर हैंडल और बॉडी कलर्ड ORVMs शामिल हैं.इंजन
Altroz दो इंजन विकल्पों में आता है. इसके डीजल वेरिएंट में 1.5-litre Revotorq turbo-diesel 4-cylinder इंजन दिया गया है जो नेक्सॉन (Nexon) में मिलता है. यह इंजन 4000rpm पर 90 PS की पावर और 1250-3000rpm पर 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-litre Revotron 3-cylinder पेट्रोल इंजन दिया गया है जो टियागो में है. यह इंजन 6000rpm पर 86 PS की पावर 3300rpm पर 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
कीमत
Altroz की कीमतें बेस XE petrol के लिए 5.29 लाख रुपए से शुरू होती हैं और XZ Urban डीजल, एक्स-शोरूम के लिए 9.34 रुपए तक जाती है. टाटा मोटर्स भविष्य में एक DCt ऑटोमेटिक और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ Altroz लाइन-अप का विस्तार करेगी.