When VVS Laxman made a controversial comment on MS Dhoni

When VVS Laxman made a controversial comment on MS Dhoni


नई दिल्ली: अकसर क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी होना बड़ी आम सी बात है, ऐसा लगभग हर खिलाड़ी के साथ हो चुका है. कभी क्रिकेटर्स के एक्शन तो कभी उनके द्वारा किए गए कमेंट उनकी लाइफ में बड़ा बवाल मचा देते हैं. वैसे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुछ ही प्लेयर ऐसे रहे हैं जिनकी जिंदगी में कोई विवाद न हुआ हो. वहीं बात करें भारतीय क्रिकेटर्स की तो हमेशा शांत रहने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) का पूरा करियर विवाद मुक्त रहा, मगर साल 2012 में संन्यास लेने के दौरान उनके एक बयान ने मीडिया में बवाल मचा दिया था.

यह भी पढ़ें- धोनी समेत ये 8 दिग्गज क्या अब कभी टी-20 वर्ल्ड कप खेल पाएंगे?

दरअसल, वीवीएस लक्ष्मण ने अपने संन्यास के वक्त महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए कुछ ऐसा बोल दिया कि, उनका ये बयान हर तरफ आग की तरह फैल गया था. इतना ही नहीं उनके इस बयान से खुद लक्ष्मण के माता-पिता भी नाराज हो गए थे. आपको बता दें कि साल 2012 में जब वीवीएस लक्ष्मण क्रिकेट से संयास ले रहे थे तो मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, ‘अपने फैसले पर बातचीत के लिए मैंने धोनी को कॉल किया था, मगर धोनी ने मेरा फोन नहीं उठाया.’

वीवीएस लक्ष्मण के इस बयान के बाद हर तरफ ये खबर उड़ने लगी कि लक्षमण ने धोनी की वजह से संन्यास की घोषणा की है. हालांकि, कुछ समय के बाद लक्ष्मण ने अपने एक इंटरव्यू में इन सभी बातों को महज अफवाह बताया था. अपने इंटरव्यू में लक्ष्मण ने कहा था, ‘मैंने वो बात मजाक में कही थी लेकिन मीडिया ने मेरी बात को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया. धोनी फोन पर बात कम ही करते हैं और वो लोगों का फोन भी कम ही उठाते हैं, इस बात का जिक्र एक बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) तक कर चुके हैं और ये कोई बड़ी बात नहीं थी, जिसपर इतना बवाल मचा.’

इसके अलावा लक्ष्मण ने अपने इंटरव्यू में आगे ये भी कहा कि, ‘उस बात को लेकर विवाद की वजह से मेरे माता-पिता भी मुझसे नाराज हो गए थे, क्योंकि उससे पहले मुझे लेकर उन्होंने कभी कोई विवाद नहीं सुना था. मैंने इस बारे में धोनी से भी बात की थी और मेरी बात सुनकर वो भी हंसने लगे थे, धोनी एक बहुत ही सुलझे हुए इंसान हैं, जब मैंने ये बात अपने माता-पिता को बताई जब जाकर उनकी नाराजगी खत्म हुई थी.’

वहीं जब इस बारे में एमएस धोनी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा क, ‘मुझे जानने वाले लोगों को मुझसे यही शिकायत होती है कि मैं उनका फोन नहीं उठाता. ऐसा ही लक्ष्मण के साथ भी हुआ था. हालांकि मैं अपनी ये आदत सुधारने की कोशिश करता हूं लेकिन मुझसे ऐसा हो नहीं पा रहा है.’

आपको जानकर हैरानी होगी कि जब साल 2015 में धोनी पिता बने थे तो ये खबर भी उन्हें सुरेश रैना (Suresh Raina) ने बताई थी, उस वक्त टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप खेल रही थी, धोनी की पत्नी साक्षी ने सुरेश रैना को फोन करके ये खबर धोनी तक पहुंचाने के लिए कहा था. 





Source link