- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Young Bangladesh Pacer Kazi Anik Islam Has Been Handed A Two year Ban By The National Cricket Board For Failing A Dope Test In 2018
4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि काजी अनिक के मामले में, बोर्ड ने विचार करते वक्त उनके युवा और अनुभवहीनता को ध्यान में रखा। -फाइल
- 21 साल के इस गेंदबाज ने अपनी गलती मान ली है, दो साल का बैन पिछले साल 8 फरवरी से शुरू हुआ है
- बीसीबी ने कहा- जांच में पाया गया कि अनिक ने मैदान पर अपने प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं था
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने तेज गेंदबाज काजी अनिक इस्लाम को 2018 में हुए डोप टेस्ट में फेल होने पर 2 साल के लिए बैन कर दिया है। 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले काजी पर उसी साल नेशनल क्रिकेट लीग के मैच में प्रतिबंधित पदार्थ मेथामफेटामाइन के लिए पॉजिटिव पाया गया।
21 साल के इस गेंदबाज ने अपनी गलती मान ली है। उसका दो साल का बैन पिछले साल 8 फरवरी से शुरू हुआ है।
जानकारी नहीं होने के कारण काजी ने ऐसा किया: बीसीबी
बीसीसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि काजी अनिक के मामले में, बोर्ड ने विचार करते वक्त उनके युवा और अनुभवहीनता को ध्यान में रखा। बांग्लादेश बोर्ड ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि उन्होंने खेल के मैदान में अपने प्रदर्शन के स्तर को बढ़ाने के लिए ऐसा नहीं किया था।
काजी ने 4 फ़र्स्ट क्लास मैच में 15 विकेट लिए
यह उनकी एंटी डोपिंग कोड के बारे में कम जानकारी होने के कारण हुआ। जब उन्हें इसके बारे में बताया गया, तो उन्होंने आरोप स्वीकार कर लिया। काजी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने के अलावा 4 फ़र्स्ट क्लास में 15 विकेट लिए हैं।
0