मैनचेस्टर: स्टुअर्ट ब्रॉड की अगुवाई में अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में वेस्टइंडीज को 269 रन से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली और विजडन ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली. कोरोना वायरस महामारी के बीच 4 महीने बाद इस सीरीज के जरिए जैव सुरक्षित माहौल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली हुई है. इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में पहला टेस्ट 113 रन से गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए दोनों टेस्ट जीते. रोस्टन चेज और स्टुअर्ट ब्रॉड को संयुक्त रुप से ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ अवॉर्ड दिया गया.
England win by runs
Stuart Broad finishes with figures of 10/67 #ENGvWI pic.twitter.com/vC2ntoKZp7
— ICC (@ICC) July 28, 2020
वेस्टइंडीज ने जीत के लिये 399 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5वें और आखिरी दिन मंगलवार को 2 विकेट पर 10 रन से आगे खेलना शुरू किया. पूरी टीम दूसरी पारी में 129 रन बनाकर आउट हो गई. चौथे दिन सोमवार को बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी . पहले टेस्ट से बाहर रखे जाने के बाद दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले ‘प्लेयर आफ द मैच’ ब्रॉड ने तीसरे टेस्ट में अर्धशतक लगाने के साथ 10 विकेट भी लिए.
The last ever Wisden Trophy lift pic.twitter.com/hQp9zgQ0Qs
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2020
आखिरी दिन खेल बहाल होने पर इंग्लैंड ने कैरेबियाई टीम पर दबाव बनाये रखा. बारिश के खलल के बीच पहले घंटे में ब्रॉड ने 500 विकेट पूरे किए जब उन्होंने सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट को एलबीडब्ल्यू आउट किया. ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 500 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए. ब्रेथवेट 2017 में जेम्स एंडरसन का भी 500वां विकेट बने थे. सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले इंग्लैंड के गेंदबाजों की सूची में ब्रॉड (501) से ऊपर सिर्फ एंडरसन (589) का नाम है.
16 wickets at 10.93
73 runs
Batting strike rate of 124Stuart Broad is England’s Player of the Series! #ENGvWI pic.twitter.com/ocXh979165
— ICC (@ICC) July 28, 2020
क्रिस वोक्स ने भी वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के 5 विकेट चटकाए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने इतनी अनुशासित गेंदबाजी की कि दूसरी पारी के 37 . 1 ओवर में सिर्फ एक रन फालतू गया. ये 1912 के बाद पहली बार है कि 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने मिलकर 50 या ज्यादा विकेट चटकाए.
A series that was about much more than cricket.
Thank you @windiescricket pic.twitter.com/NeBTL3kski
— England Cricket (@englandcricket) July 28, 2020
ब्रॉड ने शाइ होप का कैच भी लपका जो क्रिस वोक्स को पुल शॉट खेलने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने 31 रन बनाए जो जनवरी 2019 के बाद उनका सर्वोच्च स्कोर है. शमर ब्रूक्स भी वोक्स को खराब शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे. जर्मेन ब्लैकवुड (23) ब्रॉड का 10वां शिकार बने जिनका कैच विकेट के पीछे बटलर ने लपका. कप्तान जेसन होल्डर (12), शेन डोरिच (8) और रहकीम कॉर्नवाल (2) को वोक्स ने पवेलियन भेजा.
(इनपुट-भाषा)
LIVE TV