WION EXCLUSIVE: Australia’s Josh Hazlewood opens up on England and India series, IPL 2020, injuries and more |IPL खेलने को बेकरार हैं जोश हेजलवुड, WION के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में किया खुलासा

WION EXCLUSIVE: Australia’s Josh Hazlewood opens up on England and India series, IPL 2020, injuries and more |IPL खेलने को बेकरार हैं जोश हेजलवुड, WION के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में किया खुलासा


नई दिल्ली: कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को इस सदी का सबसे लंबा ब्रेक रुबरू होना पड़ा, लेकिन अब धीरे-धीरे ये खेल रफ्तार पकड़ रहा है. ऑस्ट्रलिया के क्रिकेटर अब अपनी लय में वापस आना चाहते हैं, उन्होंने WION चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत में कोरोना वायरस के बाद का क्रिकेट, इंग्लैंड सीरीज, चोट और भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज समेत कई मुद्दों पर बात की. वो आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने को बेकरार हैं.

ऑस्ट्रेलिया की टीम भी अब क्रिकेट में वापसी का इंतजार कर रही है, वो इंग्लैंड के साथ सीमित ओवर्स की सीरीज खेलने वाली है. कोरोना वायरस महामारी की वजह से तीन महीने से ज्यादा वक्त से कंगारुओं ने कोई अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेली है. भारत के साथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत इस साल दिसंबर महीने में होगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से 2018-19 की टेस्ट सीरीज में हार का बदला लेना चाहेगी. भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सरीज जीती थी.

जोश हेजलवुड भी मैदान में अपनी लय वापस लाना चाहते हैं. जब जोश से पूछा गया कि लॉकडाउन के दौरान उनका वक्त कैसे बीता तब उन्होंने कहा कि, ‘ये मुश्किल वक्त था, इस तजुर्बा भी अलग था. हम लोग हफ्ते में 4 से 5 दिन तक ट्रेनिंग करते थे लेकिन ग्रुप में 8 से ज्यादा लोग नहीं होते थे.’ इंग्लैंड-वेस्टइंजीज सीरीज को लेकर हेजलवुड ने कहा, ‘मैंने इस सीरीज को जरा सा देखा था, खेल काफी ज्यादा हो रहा है और ये देखकर अच्छा लग रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो गई है.’

इंग्लैंड सीरीज से लौटने के बाद जोश हेजलवुड आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में जुड़ेंगे. हेजलवुड ने कहा, ‘मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं, मैं काफी वक्त से टीम में हूं, लेकिन अब तक इस टीम के लिए एक भी मैच नहीं है, मैंने साल 2014 में मुंबई टीम में शामिल था.  इस अप्रैल-मई महीने में मैं आराम कर रहा था और ऑस्ट्रेलिया की टीम के टेस्ट टूर की तैयारी कर रहा था. अब मुझे आईपीएल के जरिए टी-20 फॉर्मेट की तैयारियों के लिए मौका मिल जाएगा, आईपीएल दुनिया का सबसे बेस्ट टी-20 टूर्नामेंट है.





Source link