Barwani/Malwa Nimar Coronavirus Cases Today Updates | 102 People Found Infected as Cases Increased To 536 In Madhya Pradesh Barwani District | बड़वानी में काेराेना विस्फोट, निमाड़ में पहली बार 102 पॉजिटिव सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 536 पर पहुंचा

Barwani/Malwa Nimar Coronavirus Cases Today Updates | 102 People Found Infected as Cases Increased To 536 In Madhya Pradesh Barwani District | बड़वानी में काेराेना विस्फोट, निमाड़ में पहली बार 102 पॉजिटिव सामने आए, संक्रमितों का आंकड़ा 536 पर पहुंचा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Barwani Malwa Nimar Coronavirus Cases Today Updates | 102 People Found Infected As Cases Increased To 536 In Madhya Pradesh Barwani District

बड़वानी12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना से जंग जीत चुके टैगोर बैड़ी निवासी यूसुफ और जोगवाड़ा रोड निवासी अमजद खान ने प्लाज्मा डोनेट किया।

  • खंडवा में 11 नए मरीज मिले, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 605 पहुंचा, 505 ठीक होकर घर गए
  • खरगोन में 26 नए संक्रमित मिले, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 692 हुआ, 531 मरीज डिस्चार्ज हुए

मंगलवार की रात को बड़वानी जिले में कोरोना ब्लास्ट हुआ। रात को जिले के 13 स्थानों के 102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आईl निमाड़ में ये एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमित संख्या है। किल कोरोना अभियान में लिए गए सैंपल की जांच रिपोर्ट अब तेजी से आ रही हैl वहीं, कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने भी सर्दी खांसी बुखार के मरीजों के सैंपलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए थेl शहर सहित सेंधवा अंजड़ राजपुर पानसेमल खेतिया में कोरोना के संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैl जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 536 पर पहुंच गया हैl अनलॉक 2 में लोगों द्वारा लापरवाही बरतने के कारण कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

खंडवा में 11 नए मरीज मिले, आंकड़ा 600 के पार
जिले में 11 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आई है। इस तरह जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 605 पहुंच गया है। इनमें से 505 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 11 नए मरीजों में 5 कांट्रेक्ट हिस्ट्री वाले, 4 मेडिकल स्टोर व 2 जिला अस्पताल की ओपीडी से मिले हैं। पुलिस लाइन में चार दिन पहले पॉजिटिव आए पुलिसकर्मी की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंूदी स्थित पावर प्लांट के 3 मरीज भी कांट्रेक्ट हिस्ट्री वाले निकले हैं।

जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने बताया जो मरीज पाॅजिटिव आए उनमें पुलिस लाइन के नर्मदा ब्लॉक, संतोष माता वार्ड बंगाली काॅलोनी, पंजाब कॉलोनी के 1-1 मरीज दोंगलिया स्थित मूंदी पावर प्लांट गेस्ट हाउस के 3 मरीज, जसवाड़ी रोड चीराखदान, इंदौर नाका स्थित पवन चौक, शास्त्री नगर, खानशाहवली वार्ड, दुबे कॉलोनी भावसार लॉज के पास के 1-1 मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। मंगलवार को 8 कोरोना संक्रमित मरीजों को संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से डिस्चार्ज किया गया।

खरगाेन जिले में 26 नए मरीज मिले, कोरोना मरीजों का आंकड़ा 692 पर पहुंचा
जिले में मंगलवार देर रात आई रिपोर्ट में 26 नए मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा खरगोन के 10, टांडाबरूड़ 7 व गोगावां के 3 मरीज शामिल हैं। कसरावद सनावद, नागझिरी, टेमला (भीकनगांव), गोलवाड़ी, तलकपुरा के मरीज संक्रमित है। जानकारी के मुताबिक टांडाबरूड़ में संक्रमित स्वास्थ्य कर्मचारी का पति (50), बेटा (24) व भतीजा (21) संक्रमित है। जबकि पड़ोसी पुरुष (56), (35), (30) व किशोर (16) शामिल है। जबकि भीकनगांव के टेमला में पूर्व संक्रमित मरीज का छोटा भाई (25) पॉजिटिव मिला है।

गोलवाड़ी सेगांव की किशोरी (15), तलकपुरा का युवक (26) शामिल है। खंडवा रोड सनावद में महिला (48) संक्रमित है। सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर के अनुसार खरगोन के द्वारकाधाम कॉलोनी का पुरुष (42), बालक (8), शिवशक्ति गार्डन मायानगरी का युवक (18), रहिमपुरा का पुरुष व महिला (45-45), युवती (17), आनंदनगर का (30), सरस्वती कॉलोनी का पुरुष (58), दामखेड़ा कॉलोनी का पुरुष (36), इंदिरा नगर का पुरुष (55), एकतानगर का पुरुष (53), नागझिरी का पुरुष (35) संक्रमित है। गोगावां में महिला (49), (43) व युवक (25) संक्रमित है।

204 नए सैंपल भेजे, 18 डिस्चार्ज
सीएमएचओ कार्यालय से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिले में 692 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 18 मरीज व जिले में अब तक 531 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 17 लोगों की मौत हो चुकी है। 118 मरीज स्थिर है। 111 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। 204 नए सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। अब 469 सैंपलों की रिपोर्ट बाकी है।जिले में 92 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।

0



Source link