Dispute Between Indore Land Mafia Champu And Jail Officer | भू-माफिया चंपू और जेल के चक्कर अधिकारी के बीच कहासुनी, क्वारैंटाइन वार्ड में दवाओं के साथ अन्य सामग्री मिलने पर हुआ विवाद, जेल प्रबंधन बोला सिर्फ दवा मिली

Dispute Between Indore Land Mafia Champu And Jail Officer | भू-माफिया चंपू और जेल के चक्कर अधिकारी के बीच कहासुनी, क्वारैंटाइन वार्ड में दवाओं के साथ अन्य सामग्री मिलने पर हुआ विवाद, जेल प्रबंधन बोला सिर्फ दवा मिली


इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

चंपू अजमेरा को इंदौर क्राइम ब्रांच ने नेपाल से गिरफ्तार किया था।

  • पुलिस रिमांड के बाद 20 जुलाई को उसका जेल वारंट कटा था, जिसके बाद से वह क्वारैंटाइन वार्ड में है
  • जेल अधिक्षक बोले- दोनों में मामूली कहासुनी हुई, उसके पास कोई नमकीन या अन्य सामान नहीं मिला

जिला जेल में बंद भू-माफिया चंपू अजमेरा का बुधवार को जेल में चक्कर अधिकारी से विवाद हो गया। जांच के दौरान चंपू के पास से काफी मात्रा में नमकीन, शैम्पू, कंडिशनर, पाउडर, दवाएं और स्प्रे मिलने पर अधिकारी ने चंपू से बात की तो मामला बिगड़ गया। चंपू अजमेरा पर जेल के चक्कर अधिकारी से बदसलूकी करने के आरोप लग रहे हैं। मामले की जानकारी लगने पर जेल अधीक्षक ने पूरे वार्ड की सघन चेकिंग भी करवाई।

आम लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी में चंपू अजमेरा को इंदौर क्राइम ब्रांच ने नेपाल से गिरफ्तार किया था। इसके बाद तेजाजी नगर, तुकोगंज और बाणगंगा सहित कई थानों की पुलिस ने उसे अपने यहां दर्ज मामलों में रिमांड पर लिया था। 20 जुलाई को उसका जेल वारंट कटा था। तभी से उसे जेल के क्वारैंटाइन वार्ड में रख गया था। सूत्रों की माने तो चंपू दोपहर में जेल वार्ड में था, तभी वार्ड के चक्कर अधिकारी पहुंचे तो चंपू के पास कुछ सामान देख वे दंग रह गए। उन्होंने सामान की चेकिंग की तो उसमें प्लास्टिक के डिब्बे में क्रैप बैंडेज, आयोडेक्स की डिब्बी, आयोडेक्स स्प्रे, हैंड वाॅश, कुछ टेबलेट्स मिलीं। इसके अलावा एक अन्य डिब्बे में नमकीन के आइटम भी थे। इसे लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई।

कोई विवाद नहीं सिर्फ कहासुनी हुई थी

जिला जेल के अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया- जेल में चक्कर अधिकारी सर्चिंग कर रहे थे। तभी चंपू के पास सामान देख उसे चेक किया तो उसने उनसे बहस कर ली। उसके पास सामान देख अधिकारी ने भी सख्ती से बात की तो दोनों में कहासुनी हो गई। बाद में बंदी चंपू को बुलाया तो उसने बताया कि उसकी सर्जरी हुई है, जिसके इलाज के लिए उसे कुछ जरूरी दवाएं चाहिए होती हैं। वह दवाएं डिब्बी में रखी थी। उसे एसिडीटी की भी दिक्कत है। क्वारैंटाइन वार्ड में बीमार कैदियों को दवाएं रखने की अनुमति है। उसके पास से कोई अन्य सामान या नमकीन नहीं मिला है।

0



Source link