Illegal Liquor Worth Rs Six Lakh Seized by Madhya Pradesh Police In Indore | कार की डिक्की में छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने 6 लाख रुपए का माल जब्त कर चार को हिरासत में लिया

Illegal Liquor Worth Rs Six Lakh Seized by Madhya Pradesh Police In Indore | कार की डिक्की में छिपाकर ले जा रहे थे अवैध शराब, पुलिस ने 6 लाख रुपए का माल जब्त कर चार को हिरासत में लिया


इंदौर19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युवक इस प्रकार सिमरोल से डिक्की में शराब भरकर सप्लाई करने जा रहे थे।

  • सिमरोल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा, कार और बाइक भी मिली
  • दो आरोपी इंदौर के रहने वाले, दो ग्रामीण क्षेत्र के, एक तिंछा फाॅल और एक सिमरोल का रहने वाला

अवैध शराब लेकर सिमरोल से जा रहे चार युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर देर रात गिरफ्तार किया। पुलिस ने कार रुकवाई तो डिक्की में बड़ी मात्रा में शराब भरी हुई थी। पुलिस को इनके पास से शराब सहित छह लाख रुपए का माल मिला है।

मुखबिर ने पुलिस काे बताया कि कुछ अज्ञात व्यक्ति कार एमपी 09 एचडी 6177 से थाना सिमरोल क्षेत्र से अवैध शराब लेकर जा रहे हैं। सूचना के बाद सिमरोल पुलिस घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। पुलिस ने छोटू पिता कैलाश बछानिया निवासी रूपनगर बांगड़दा रोड इंदौर, कैलाश पिता गुलाब सिंह निवासी न्यू गोविंद कॉलोनी इंदौर, रितेश पिता भवर सिंह नागर निवासी तिंछा फॉल सिमरोल इंदौर और अमीन उर्फ अमन पिता अनीश सिद्दीकी निवासी सिरपुर इंदौर को शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 15 पेटी शराब मिली है। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर कार, बाइक और शराब जब्त कर ली है। पुलिस ने जब्त माल की कीमत करीब छह लाख रुपए बताई है।

0



Source link