ग्वालियर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पनिहार स्थित सीआरपीएफ कैंप में काेराेना का ब्लास्ट
मंगलवार काे 80 लाेग काेराेना संक्रमित मिलने के कारण आमजन और विशेषज्ञाें की चिंता बढ़ गई है। इनमें बड़ा योगदान पनिहार स्थित सीआरपीएफ कैंप का है। यहां सैंपल देने वाले 115 जवानाें में से 30 संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले यहां सिर्फ दो जवान पॉजिटिव पाए गए थे। किसी भी अर्द्धसैनिक बल के कैंप में एक ही दिन में इतने संक्रमित मिलने का यह मामला पहला मामला है। संक्रमित जवानों के संपर्क में अन्य जवान भी आए होंगे। लिहाजा सीआरपीएफ कैंप में प्रशासन को पूल सैंपलिंग करानी पड़ेगी, ताकि जल्द से जल्द पॉजिटिव जवानों का पता कर उनका इलाज किया जा सके। उधर, शिंदे की छावनी में नर्सिंगहोम चलाने वाले वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट व भाजपा नेत्री के पति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। काेरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले गए हैं। नर्सिंगहोम संचालक रेडियोलॉजिस्ट ने दो दिन पहले तक मरीज देखे थे। जब उन्हें अपनी तबीयत खराब लगी तो उन्होंने सैंपल कराया। इन डॉक्टर के संपर्क में इनके नर्सिंगहोम में आने वाले मरीज और उनके अटेंडेंट संपर्क में आए हैं। इसी तरह हाईकोर्ट डिस्पेंसरी में पदस्थ मेडिसिन विशेषज्ञ शुक्रवार को दिल्ली गए थे, वहां से लौटने के बाद उन्होंने अपना सैंपल कराया, जो पॉजिटिव आया है। इसी तरह कुटुंब न्यायालय की तीन भृत्य भी संक्रमित निकले हैं।
सेकंड बटालियन के तीन जवान सहित 4 निकले संक्रमित, कोरियर कंपनी के दो कर्मचारी भी पॉजिटिव
मंगलवार को हुई जांच में एसएएफ की सेकंड बटालियन के तीन जवान और एक जवान का बेटा संक्रमित निकला है। इसके अलावा कैडबरी फैक्टरी के दो और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरियर कंपनी ब्लू डार्ट में काम करने वाले दो कर्मचारी और संजय काॅम्पलेक्स स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एक वरिष्ठ अधिकारी भी कोरोना संक्रमित निकला है। इसी तरह गोदाम बस्ती थाटीपुर के एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए हैं।
0