Then Khandavarsha … rain in Thatipur-Paav region, Murar and other areas remained dry | थाटीपुर-पड़ाव क्षेत्र में बारिश, मुरार और दूसरे इलाके रहे सूखे

Then Khandavarsha … rain in Thatipur-Paav region, Murar and other areas remained dry | थाटीपुर-पड़ाव क्षेत्र में बारिश, मुरार और दूसरे इलाके रहे सूखे


ग्वालियर17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मंगलवार काे भी बादलाें ने तरसाया। थाटीपुर अाैर पड़ाव क्षेत्र में बारिश हुई लेकिन मुरार, हजीरा सहित शहर के ज्यादातर इलाके सूखे रहे। माैसम विभाग ने महज 1.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। ग्वालियर में 6 साल बाद मानसून सीजन में अब तक सबसे कम बारिश हुई है। वर्ष 2014 में मानसून सीजन में 190.3 मिमी बारिश 28 जुलाई तक हुई थी। जबकि इस साल मंगलवार तक 190.7 मिमी बारिश हो चुकी है। वजह- इस बार बंगाल की खाड़ी में सिस्टम नहीं बनने से बादल रूठे हुए हैं। मानसून सीजन में ग्वालियर अब तक 111.7 मिमी बारिश में पिछड़ चुका है। मंगलवार को अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरावट के साथ 36.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक रहा। जबकि न्यूनतम तापमान में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। यह 28 डिग्री रिकॉर्ड हुआ जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा।

आगे क्या.. तीन चक्रवाती घेरे सक्रिय होने के कारण आज बारिश की आस
दक्षिण बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती घेरा बना हुआ है। असम के ऊपर बना चक्रवाती घेरा अब पश्चिमी बंगाल की तरफ शिफ्ट हो गया। दक्षिणी-राजस्थान के ऊपर भी एक चक्रवाती घेरा बना है। इस कारण अगले 24 घंटे में बारिश की आस है।
वेद प्रकाश सिंह, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक

0



Source link