Total lockdown in Betul and Chhindwara districts from August 1 to 4 as Corona infect numbers rise | कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों में 1 से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन

Total lockdown in Betul and Chhindwara districts from August 1 to 4 as Corona infect numbers rise | कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर बैतूल और छिंदवाड़ा जिलों में 1 से 4 अगस्त तक टोटल लॉकडाउन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Total Lockdown In Betul And Chhindwara Districts From August 1 To 4 As Corona Infect Numbers Rise

बैतूल/छिंदवाड़ा12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल में आगामी शनिवार से चार दिन का टोटल लॉकडाउन किया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है।

  • बैतूल जिले में टोटल लॉकडाउन के दौरान धार्मिक आयोजन नहीं होंगे
  • छिंदवाड़ा और बैतूल में इस दौरान प्रदेश स्तरीय लॉकडाउन रविवार को रहेगा ही

कोरोना संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बैतूल और छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने एक से 4 अगस्त तक चार दिन टोटल लॉकडाउन करने का फैसला किया है। बैतूल में अब तक 218 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं, जिसमें तीन की मौत हुई है। वहीं छिंदवाड़ा में अब तक 50 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इन चार दिनों में रविवार को प्रदेश स्तरीय लॉकडाउन शामिल है।

बैतूल: 218 संक्रमित मिले, 3 की मौत
जिले में एक से चार अगस्त तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान जिले के अंदर आने-जाने पर पूरी तरह से बंद रहेगा। कलेक्टर राकेश सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। रोज बढ़ रही संख्या को देखते हुए जिले में लॉकडाउन की मांग लगातार की जा रही थी। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों में चिंता बढ़ती जा रही थी। जिले में अब तक 218 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं इनमें से 3 की मौत हो चुकी है। 153 लोग कोरोना से ठीक हो चुकी है। 62 कोरोना पॉजिटिव आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं।

भोपाली में धार्मिक आयोजन पर प्रतिबंधित
बैतूल कलेक्टर ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान एक से चार अगस्त के दौरान (तीन अगस्त सहित) जिले के भोपाली धार्मिक स्थल पर धार्मिक आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। इस दौरान यहां जाने के रास्ते भी प्रतिबंधित रहेंगे। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि इस दौरान भोपाली धार्मिक स्थल पर नहीं जाएं।

छिंदवाड़ा: चार दिन के लिए जिला लॉकडाउन
छिंदवाड़ा जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकरण के बीच एक अगस्त से चार दिन के लिए लॉकडाउन लगाया जायेगा। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने आगामी 1 अगस्त से 4 अगस्त तक लॉकडाउन रखने के आदेश दिए है। साथ ही प्रदेश स्तरीय रविवार लॉकडाउन के साथ ही शनिवार को भी लॉकडाउन रखने व रोजाना कर्फ्यू की अवधि रात्रि 9 बजे से सुबह पांच बजे तक किए जाने की घोषणा की है। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है।

0



Source link