गोसलपुर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिहोरा तहसील के गोसलपुर खिन्नी रोड स्थित जियोमिन प्लांट में सप्ताह भर के अंदर इस प्लांट में कार्यरत करीब डेढ दर्जन से अधिक अधिकारी और कर्मचारी कोविड.19 पॉजिटिव निकले हैं। मंगलवार को शाम मिली रिपोर्ट में जियोमिन प्लांट के दो कर्मचारी फिर से पॉजिटिव पाए गए हैं। एक व्यक्ति धरमपुरा गांव का निवासी है दूसरा व्यक्ति शंकर कॉलोनी गोसलपुर का निवासी है। प्लांट में कार्यरत अधिकतर कर्मचारी जो लेबर वर्ग है वह गोसलपुर सहित सिहोरा और मझौली पनागर एवं यूपी बिहार क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक गोसलपुर स्थित जियोमिन प्लांट में अभी तक इंजीनियर, एचआर मैनेजर, मजदूर अधिकारी सहित 16 लोग कोविड.19 के पॉजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग की कोविड.19 टीम के बीएमओ की टीम ने प्लांट में कार्यरत करीब 120 लोगों के सैंपल लिए थे लेकिन अभी तक सिर्फ 30 लोगों की रिपोर्ट ही आई है। 90 लोगों की रिपोर्ट अभी भी आना शेष है।
बरती जा रही लापरवाही
जहां एक ओर क्षेत्र में कोविड.19 पॉजिटिव निरंतर बढ़ते ही जा रही है। वहीं गोसलपुर के व्यापारी व आम जनता सतर्कता बरतने की बजाय लापरवाही पर उतारू है। लोगों की यह लापरवाही निश्चित रूप से महामारी के संक्रमण को खुला न्योता दे रही है। लोगों का कहना है की जियोमिन प्लांट में कार्यरत पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों का गोसलपुर नगर से गहरा संपर्क था। यहीं पर सभी कर्मचारी बाजारों से खरीद.फरोख्त एवं अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आना.जाना करते थे। अधिकांश मजदूर यहीं पर किराए से निवास करते हैं। मंगलवार को आईसीएमआर सेंटर से प्राप्त रिपोर्ट मे पॉजिटिव पाए गए गोसलपुर एवं धरमपुरा निवासी दोनों संक्रमित व्यक्तियों को बीएमओ डॉ दीपक गायकवाड़, पटवारी अमित कुररिया द्वारा 108 एंबुलेंस के माध्यम से जबलपुर भिजवाया गया।
0