महिला ने आत्मदाह का प्रयास (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के देवास (Dewas) में पुलिस (Police) टीम के सामने ही एक दिल दहलाने वाली घटना हो गई.
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने गई राजस्व और पुलिस विभाग की टीम पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में पटवारी किशोर चावरे के कान में गंभीर चोट आई है. इस घटना में राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे व पटवारी दिलीप जाट को भी चोट आई है. मामले में पुलिस ने बीते मंगलवार देर रात 11 बजे शासकीय कार्य में बाधा, बलवा सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.
Dewas: Woman attempts self-immolation after anti-encroachment drive through her farm. Husband (pic 1) says officials were trying to cut out road from their land.”Woman sustained minor injuries & was rushed to hospital by locals,” Additional SP, Dewas. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/A5zWZPlodx
— ANI (@ANI) July 30, 2020
इसलिए हुआ विवाद
देवास के सतगांव में एक महिला ने खेत मे खुद को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. यह दिल दहलाने वाली घटना उस समय हुई जब प्रशासन की टीम लाव लश्कर के साथ इस महिला के खेत पर पहुंच गई महिला के खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल लगी हुई थी पर प्रशासन ने जेसीबी ले जाकर सोयाबीन की फसल को उखाड़ना शुरू कर दिया. महिला उसके परिजन ने इस बात का विरोध किया और पर प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी जेसीबी मशीन फसल को उजाड़ते हुए आगे बढ़ गई. फसल नष्ट होते देख महिला ने पहले तो अपने ऊपर पेट्रोल डाला उसके बाद प्रशासन के सामने पहुंचकर माचिस की तीली से अपने आप को आग के हवाले कर दिया महिला के पति का आरोप है की उसकी पत्नी सावरा बी ने खड़ी फसल को बर्बाद ना करने का बार बार प्रशासन से अनुरोध किया पर किसी ने एक नही सुनी
है.