Corporation engineers saw roads, sunken somewhere, and nowhere to walk | निगम इंजीनियरों ने देखीं सड़कें, कहीं धंसकी तो कहीं चलने लायक ही नहीं

Corporation engineers saw roads, sunken somewhere, and nowhere to walk | निगम इंजीनियरों ने देखीं सड़कें, कहीं धंसकी तो कहीं चलने लायक ही नहीं


ग्वालियर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बसंत विहार

  • अमृत याेजना के तहत खाेदने के बाद बनाई गई सड़कों की हुई जांच

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भी शहर की सड़कों के गड्‌ढे भरने का काम तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। वहीं, अमृत योजना के तहत पानी और सीवर की लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़काें का निरीक्षण निगम के इंजीनियर कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें कुछ स्थानों पर बनने के बाद धंसकी हुई सड़कें दिखाई दी हैं तो कुछ स्थान ऐसे हैं, जहां खुदाई के बाद सड़क चलने लायक ही नहीं दिखी। इस पर उन्हाेंने संबंधित ठेकेदार को शीघ्रता से काम कराने के निर्देश दिए। जल्द ही तीनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी इंजीनियर अपनी रिपोर्ट निगम कमिश्नर को सौंपेंगे।

जानिए…किस विधानसभा क्षेत्र में क्या है स्थिति

ग्वालियर पूर्व

शिवपुरी लिंक रोड, बसंत विहार रोड, चेतकपुरी, सचिन तेंदुलकर मार्ग और सिटी सेंटर रोड का निरीक्षण हो चुका है। सिटी सेंटर रोड काम पूरा होने के बाद दोबारा धंसक गई है, इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये स्थिति और भी रोडों की है, जहां कुछ हिस्सा बैठक जाने से परेशानी आ रही है। विस प्रभारी इंजीनियर प्रेम पचौरी का कहना है कि निरीक्षण अभ्ज्ञी चल रहा है। जल्द ही रिपोर्ट कमिश्नर को सौंप देंगे।
ग्वालियर

किलागेट से घासमंडी की ओर जाने वाली रोड, ख्वाजा खानून की दरगाह के पास, किशनबाग क्षेत्र आदि में सड़क की स्थिति चलने लायक नहीं थी। इसे शीघ्रता से ठीक कराने के निर्देश दिए गए। किरार कॉलोनी, दामोदर बाग, शील नगर, झाड़ू वाला मोहल्ला आदि क्षेत्र में भी सड़क का काम पूरा होने के बाद भी कुछ कमियां थीं। विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी इंजीनियर सुशील कटारे के अनुसार सड़कों के भराव का काम तो हुआ है। कुछ स्थानों पर परेशानी आ रही है, ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्वालियर दक्षिण

गुढ़ा रोड, वैष्णो विहार, अवाड़पुरा और एसएफ रोड सहित आठ रोडों का निरीक्षण किया गया है। सभी जगह लाइनें बिछाने के बाद भराव का काम पूरा किया गया है। अधिकांश स्थानों पर ज्यादा परेशानी नहीं है। रॉक्सी टॉकीज वाली रोड जरूर धंसकी है, तो संबंधित ठेकेदार को वहां शीघ्रता से रोड मोटरेबल कराने के निर्देश दिए गए हैं।
गड्‌ढे भरने का काम चल रहा है
अमृत योजना के तहत खाेदकर बनाई गई सड़कों का निरीक्षण चल रहा है। इंजीनियर रोजाना जानकारी देते हैं। जहां रोड खराब है वहां जल्द ही दोबारा से रोड बनवाई जाएगी। सड़कों के गड्‌ढे भरने के लिए निगम की टीम काम कर रही है।
-संदीप माकिन, कमिश्नर, नगर निगम

0



Source link