Indore Man Cheated Of Rs 1 Lakh By Tantrik In The Name Of Claiming To Double Money | तांत्रिक ने एक लाख का 10 गुना करने का लालच दिया, परिवार की बातें और परेशानियां बताकर झांसे में लिया था

Indore Man Cheated Of Rs 1 Lakh By Tantrik In The Name Of Claiming To Double Money | तांत्रिक ने एक लाख का 10 गुना करने का लालच दिया, परिवार की बातें और परेशानियां बताकर झांसे में लिया था


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore Man Cheated Of Rs 1 Lakh By Tantrik In The Name Of Claiming To Double Money

इंदौर10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अर्जुन ने बताया कि तांत्रिक से उसकी पहली मुलाकात देवास में हुई थी। यहीं से वह उसके झांसे में आ गया।

  • किशनगंज थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया
  • रुपए मांगने पर तांत्रिक ने झूठे केस में फंसाने और तंत्र क्रिया से जान से मरने की धमकी दी थी

तांत्रिक द्वारा एक व्यक्ति से एक लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है। तांत्रिक ने व्यक्ति काे तंत्र-मंत्र के जरिए रुपए 10 गुना करने का लालच देकर अपने झांसे में लिया था। तांत्रिक के मायाजाल में फंसे व्यक्ति ने एक लाख रुपए उसे दिए, काफी समय तक जब फायदा नहीं हुआ तो व्यक्ति ने उससे अपने रुपए वापस मांगे। इस पर उसने तंत्र क्रिया कर जान से मारने की धमकी दी। ठगी का शिकार व्यक्ति पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने उसे छत्तीसगढ़ से गिरफ्त में ले लिया।

मामला किशनगंज थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अर्जुन पिता सुभाषचंद्र हनोतिया निवासी देवास की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक बाबा मोहम्मद अजीज खान निवासी महू के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकाने का केस दर्ज किया गया है। अर्जुन ने बताया कि तांत्रिक से उसकी पहली मुलाकात देवास में हुई थी। वहां इसके कई भक्त हैं। बाबा से मिला तो उसने घर पर चल रही परेशानियों को बताया और इन्हें खत्म करने की बात कही।

बाबा ने बताया कि उसके पास ऐसी शक्तियां हैं, जिससे वह एक रुपए का 10 रुपया कर सकता है। वह जमीन में गढ़ा धन देख सकता है। इसके अलावा वह धन को कई गुना कर भी सकता है। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित ने दोस्तों से उधार रुपया लिया और उसे एक लाख रुपए 10 गुना करने के लिए दे दिए। पीड़ित ने ये रुपए दोस्तों से डबल रुपया लौटाने का कहकर लिया था। तांत्रिक को रुपए मिलते ही उसने मिलना-जुलना बंद कर दिया। बमुश्किल उससे मुलाकात हुई तो उसने झूठे केस में फंसाने और तंत्र क्रिया कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी कर ठग को पकड़ा।

0



Source link