हरदा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
काेराेना संक्रमण के दाैरान एक बाइक पर तीन सवारी चलने और माेबाइल पर बात करते हुए बाइक चलाने वालाें पर यातायात पुलिस कार्रवाई कर रही है। पिछले 7 दिनाें में शहर के चाैराहाें पर लगे सीसीटीवी कैमराें में ऐसे 80 लाेग कैद हुए हैं। कैमरे में दर्ज हुए बाइक के नंबराें पर सीधे यातायात पुलिस नाेटिस पहुंचा रही है। अब तक 20 बाइक चालकाें के घराें पर नाेटिस पहुंचाए जा चुके हैं। 12 बाइक चालकाें पर 6 हजार रुपए जुर्माना भी किया जा चुका है। एसपी मनीष अग्रवाल ने बताया काेराेना संक्रमण की राेकथाम के लिए एक बाइक पर तीन सवारी घूमने वालाें पर कार्रवाई की जा रही है।
यातायात नियमाें काे ताेड़ने वाले वाहन चालक मार्गाें पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे रहे हैं। पुलिस कंट्राेल रूम में जवान लगातार कैमराें की माॅनिटरिंग कर रहे हैं। 21 से 27 जुलाई तक शहर के चाैराहाें से गुजरने वाले 80 बाइक चालक कैमराें में आए हैं। इन तीन सवारी बाइक चालकाें के घर नाेटिस पहुंचाए जा रहे हैं। यातायात थाना प्रभारी एसपी सिंह बघेल ने बताया नियमाें काे ताेड़ने वाले 20 बाइक चालकाें के घर नाेटिस पहुंचा जा चुके हैं।
कंट्राेल रूम से हाे रही माॅनिटरिंग
शहर के घंटाघर, परशुराम चाैक, नई सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन राेड, बायपास चाैराहा सहित अन्य स्थानाें पर लगे कैमराें से माॅनिटिरंग पुलिस कंट्राेल रूम में हाे रही है। पुलिस जवान बाइक पर तीन सवारी लेकर चलने वाले चालकाें की बाइक का नंबर का प्रिंट निकालकर यातायात पुलिस काे दे रहे हैं। यातायात पुलिस बाइक के नंबराें के अाधार पर मालिक के पते पर नाेटिस पहुंचा रही है।
0