- Hindi News
- Local
- Mp
- Ransom Plan In Jabalpur: Madhya Pradesh Police Arrested Businessman Servant
जबलपुर(राजेश चौरसिया)5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कपड़ा व्यवसायी का पूर्व कर्मचारी अमरदीप राजपूत और उसकी मदद करने वाला अनूप सिंह। फोन करने के बाद सुराग मिटाने के मकसद से आरोपियों ने मोबाइल से सिम निकाल कर उसे जला दिया था।
- कारोबारी सुदीप अग्रवाल लॉकडाउन के दौरान जब वे घर पर थे इसी बीच एक अनजान शख्स ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी थी
- रकम नहीं देने पर बेटे और और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी आरोपी ने दी थी. धमकी देने के लिए नई सिम और मोबाइल खरीदा था
क्राइम पेट्रोल देख कर एक शातिर दिमाग युवक ने शहर के एक कारोबारी से एक करोड़ की फिरौती मांगी। कर्ज के बोझ तले दबे युवक को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो उसने अपराध की राह पकड़ने का फैसला लिया और अपने पुराने मालिक को ही फोन कर फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये देने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी औऱ उसके साथ देने वाले एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि गोरखपुर इलाके में रहने वाले शहर के कपड़ा कारोबारी सुदीप अग्रवाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि लॉकडाउन के दौरान जब वे घर पर थे इसी बीच एक अनजान शख्स ने फोन कर एक करोड़ की फिरौती मांगी। रकम न देने की सूरत में उनके बेटे और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। फोन के बाद हरकत में आई पुलिस ने जब पड़ताल शुरू की तो इस बात का खुलासा हो गया कि कारोबारी से फिल्मी स्टाइल में फिरौती के लिए किसी और ने नहीं बल्कि कारोबारी के पूर्व कर्मचारी अमरदीप राजपूत ने अपने एक अन्य साथी की मदद कॉल किया था।
सतना से मंगाया नया मोबाइल
एसपी ने बताया कि अपने पुराने मालिक से फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपए वसूलने के लिए आरोपियों ने बेहद शातिर ढंग से साजिश रची। कारोबारी को फोन करने के लिए आरोपी ने बाकायदा सतना से कोरियर के जरिए एक नई सिम मंगाई और नए मोबाइल हैंडसेट में उसे लगाकर फिरौती के लिए फोन किया। इसके बाद सुराग मिटाने के मकसद से आरोपियों ने मोबाइल से सिम निकाल कर उसे जला भी दिया।
54 हज़ार रुपए का कर्जा
पुलिस की पूछताछ में आरोपी अमरदीप राजपूत ने कबूल किया है कि उसके ऊपर पर करीब 54 हज़ार रुपए का कर्जा है, जिसे वह चुका नहीं पा रहा था। कर्ज चुकाने के लिए उसे अपने पुराने मालिक सुदीप अग्रवाल से फिरौती वसूलना सबसे आसान लगा। इस साजिश में आरोपी ने अपने साथ काम करने वाले पूर्व साथी सतना निवासी अनूप सिंह को भी शामिल कर लिया और उसी के जरिए सतना के पते से सिम की व्यवस्था कराई। आरोपियों तक पहुंचने के लिए पुलिस ने साइबर एक्सपर्ट की भी मदद ली।
0