Sehore, the main accused of bolero theft from Tila area of the city, got out on bail. | सिटी के टीला इलाके से बोलेरो चोरी का मुख्य आरोपी सीहोर से जमानत पर छूटा

Sehore, the main accused of bolero theft from Tila area of the city, got out on bail. | सिटी के टीला इलाके से बोलेरो चोरी का मुख्य आरोपी सीहोर से जमानत पर छूटा


शुजालपुर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • 5 अन्य आरोपियों से शुजालपुर पुलिस ने चोरी के तीन वाहन जब्त किए

दस दिन पूर्व टीला इलाके से पिकअप वाहन चुराकर भागते समय सीहोर जिले के सैकड़ाखेड़ी जोड़ पर पकड़े गए एक आरोपी की निशानदेही पर शुजालपुर पुलिस ने उसके दो साथियों सहित 5 अन्य को बुधवार को 1 पिकअप, 1 ट्रैक्टर, 1 बाइक बरामद कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया। सीहोर में पकड़े गए मुख्य आरोपी को पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर लाती उससे पहले ही उसे सीहोर जिले की जेल से जमानत पर छोड़ दिया गया, जिसकी अब शुजालपुर पुलिस तलाश कर रही है। शुजालपुर के टीला क्षेत्र से इमरान अली की 18 जुलाई को बोलेरो पिकअप वाहन चुराकर सीहोर जिले के सैकड़ाखेड़ी रोड पर पुलिस चेकिंग में पकड़ाए ढाबल घोसी निवासी निर्मल पिता लक्ष्मण सिंह मीणा ने सीहोर पुलिस को उसके साथियों सागर मीणा व पवन पिता लखन के साथ पिकअप वाहन चोरी करना बताया था। सीहोर पुलिस ने निर्मल से चोरी के अन्य वाहन भी बरामद किए थे और निर्मल को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। यह मामला सामने आने के बाद शुजालपुर सिटी पुलिस ने निर्मल के साथी सागर व पवन को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी, इसमें कई खुलासे हुए थे।

फिरौती से छुड़ाए ट्रैक्टरों के मामले में कुछ नहीं कर सकी पुलिस
शुजालपुर और आसपास के थाना क्षेत्र के चोरी हुए 6 ट्रैक्टरों के मामले में इस गिरोह ने फिरौती लेकर वाहन वापस दिलाए थे। इन सभी मामलों में पुलिस ने चोरी के समय कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी। सभी 6 मामलों में 70 हजार से लेकर 1 लाख 20 हजार की फिरौती की रकम वसूल चुराए गए ट्रैक्टर वापस करने की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस असहाय बनी रही। पुलिस ने इस मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
गिरोह के अन्य सदस्यों पर पुलिस की मेहरबानी
इस गिरोह के कई अन्य जगह तार जुड़े हुए। गिरोह के कंजर डेरे में खुले संपर्क व नाम सामने आने के बाद भी पुलिस ने अभी तक इसमें कोई अन्य आरोपी नहीं बनाया। चोरी के अंतरराज्य गिरोह के रूप में मामले के तार सामने आने के बाद भी पुलिस ने इसे एक सामान्य मामले की तरह ट्रीट किया, जो कई संदेह को जन्म दे रहा है।
बुधवार को सागर व पवन को पिकअप चोरी के मामले में गिरफ्तार करने के साथ ही तीन अन्य युवकों को चोरी के मामले में पकड़ना बताया है। सिटी थाना पुलिस के अनुसार सलसलाई निवासी समंदर उर्फ सोनू पिता हकीम खान निवासी देवला बिहार को शुजालपुर के काली माता चौराहे से चुराई गई महेंद्र पिता रतनलाल की बाइक के साथ राणोगंज से पकड़ा गया।
इसी तरह दूसरे आरोपी अरशद पिता आजाद निवासी निवालिया तथा उसके साथ ही समद उर्फ सोनू पिता हकीम को नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर के साथ चितोनी के रास्ते से गिरफ्तार किया गया।

0



Source link