Sent 868 samples to Indore in 12 days, pending report of 222, including 7 days old sample | 12 दिन में 868 सैंपल इंदौर भेजे, 222 की रिपोर्ट पेंडिंग, इनमें 7 दिन पुराने सैंपल भी

Sent 868 samples to Indore in 12 days, pending report of 222, including 7 days old sample | 12 दिन में 868 सैंपल इंदौर भेजे, 222 की रिपोर्ट पेंडिंग, इनमें 7 दिन पुराने सैंपल भी


झाबुआएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • अहमदाबाद में इलाज के लिए गई शहर की महिला वहां निकली पॉजिटिव

कोरोना जांच के मामले में जिला लगातार पिछड़ता जा रहा है। यहां सैंपलिंग किट की कमी होने पर 12 दिन पहले इंदौर भी सैंपल भेजना शुरू किए गए थे। अब तक 868 सैंपल भेजे गॉए, जिनमें से 222 की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई। इन सैंपलों में 7 दिन पुराने सैंपल तक हैं। दो दिन में 132 सैंपल इंदौर भेजे गए थे। यानि 90 सैंपल 3 दिन या इससे पुराने हैं। जबकि झाबुआ लैब में जांच होने पर उसी दिन या दूसरे दिन रिपोर्ट मिल रही थी। झाबुआ जिला अस्पताल की लैब में लगाई गई ट्रू नाट मशीन की सैंपलिंग किट खत्म होने से बुधवार को महज 2 सैंपल की जांच हो सकी। अब अफसर कह रहे हैं कि भोपाल से एक-दो दिन में नई किट मिल जाएगी। दूसरी ओर शहर के पॉवर हाउस रोड पर एक होटल संचालक की पत्नी में कोरोना की पुष्टि हुई। वो मंगलवार को उपचार के लिए अहमदाबाद गई थी। वहीं पर हुई जांच में कोरोना की पुष्टि हुई। इसके बाद टीम ने होटल और इससे सटे संचालक के घर को कंटेनमेंट कराया। सामने सब्जी की दुकानें लगाने वालों को भी हटाया गया। इस बीच शहर के लिए तसल्ली की बखर ये आई कि गुरुवार को बफर जोन खत्म कर दिए गए। लक्ष्मीबाई मार्ग पर अब सिर्फ संक्रमित के घर के आसपास दो से तीन घरों का कंटेनमेंट रखा गया।

पुणे से आ रही है नई किट
झाबुआ लैब में ट्रू नाट (न्यूक्लिक एसिड एम्प्लीफिकेशन टेस्ट) मशीन से जांच के लिए सैंपल लेने के उपयोग में आने वाली वीएलएम (वायरस लाइसिस मीडियम) खत्म होने को है। इस वजह से एक सप्ताह से ज्यादा समय से काफी कम सैंपलों की जांच हो पा रही है। विभाग वाले लगातार भोपाल से मांग रहे हैं, लेकिन वहां भी नहीं है। अब बताया जा रहा है कि पुणे से भोपाल सैंपलिंग किट की खेप पहुंच रही है। इसके बाद यहां से गाड़ी भेजकर किट बुलवाएंगे। लेकिन कितनी किट मिलेगी, इसकी जानकारी अफसर नहीं दे पाए। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बीएस बघेल ने बताया, दो से तीन दिन के अंदर यहां किट पहुंच जाएगी।

पहले लगा नया मरीज मिला तो लोग डर गए
बुधवार सुबह एसडीएम एमएल मालवीय और राजस्व विभाग की टीम लक्ष्मीबाई मार्ग पहुंची। यहां अफसरों को देख पहले लोग डर गए कि शायद नया मरीज मिला है। उन्हें ये भी चिंता हुई कि कंटेनमेंट फिर बढ़ जाएगा। लेकिन बाद में पता चला कि अफसर यहां कंटेनमेंट छोटा करने और बफर जाेन खत्म करने के लिए आए हैं। हालांकि यहां कुछ लोगों ने अफसरों से बहस भी की। बाद में पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने बफर जोन के बेरिकेड्स हटा दिए।
शाम को एसपी ने देखी शहर की व्यवस्था
शहर के रास्ते बंद करने, बेरिकेड्स लगाने के कारण दिक्कत होने की शिकायतों के बाद एसपी आशुतोष गुप्ता बुधवार शाम शहर में निकले। उन्होंने छतरी चौक से लेकर बाजार तक निरीक्षण किया। यातायात व्यवस्था सही करने के लिए अफसरों से कहा।

0



Source link