ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
8 जुलाई के बाद से नियमित सैंपलिंग की जा रही है
- ग्वालियर में 29 दिन में तेजी से बढ़ा संक्रमण, 1860 मिले पॉजिटिव
कोरोना सिर्फ शहर में पैर पसार रहा है, गांवों में नहीं। जुलाई में तेजी से बढ़े मरीज शहरी क्षेत्र में ही पाए गए हैं। जी हां, ये हकीकत है और इसकी पुष्टि गांव और शहर में लिए गए सैंपल और उनकी रिपोर्ट से हो रही है। जुलाई के आंकड़े गांव और शहर में संक्रमण की कहानी बयां करते हैं। गत 13 जुलाई को शहर में रिकाॅर्ड 193 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में अभी स्थिति नियंत्रण में हैं।

जुलाई के आंकड़े गांव और शहर में संक्रमण की कहानी बयां करते हैं
भितरवार, आंतरी, चीनौर, बरई, मोहना और बिलौआ में 8 जुलाई के बाद से नियमित सैंपलिंग की जा रही है, लेकिन संक्रमितों की संख्या बहुत कम पाई गई। हालांकि बरई में मंगलवार को कुल 115 सैंपल लिए गए, जिसमें 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, लेकिन ये सारे सैंपल सीआरपीएफ कैंपस में रहने वाले जवानों के थे, न की ग्रामीण लोगों के।
0