शिवराज सरकार ने 14 अगस्त तक मंत्रियों के दौरे पर लगाई रोक, होगी वर्चुअल बैठक | bhopal – News in Hindi

शिवराज सरकार ने 14 अगस्त तक मंत्रियों के दौरे पर लगाई रोक, होगी वर्चुअल बैठक | bhopal – News in Hindi


कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. (फाइल फोटो)

MP COVID-19 Update: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि राज्य में 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री का कोई दौरा, किसी भी सांसद और विधायक का सार्वजनिक समारोह और कार्यक्रम नहीं होगा.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. संक्रमण की चपेट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (  Shivraj Singh Chauhan) से लेकर उनके कैबिनेट के मंत्री भी आ गए हैं. बढ़ते मामलों को देखते हुए एक अहम फैसला लिया है. 14 अगस्त तक मंत्री, सांसद और विधायकों के दौरे और सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है. सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए सूबे के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तय किया है कि राज्य में 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री का कोई दौरा, किसी भी सांसद और विधायक का सार्वजनिक समारोह और कार्यक्रम नहीं होगा. जरूरी बैठकें वर्चुअल माध्यमों द्वारा की जाएंगी. यकीनन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सरकार के तीन मंत्रियों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कोरोना पॉजिटिव हो जाना कई सवाल भी खड़े कर रहा हैं.

मालूम हो कि राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर उनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए अरविंद भदौरिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत एक ही चार्टर्ड प्लेन में बैठकर भोपाल से लखनऊ गए. लखनऊ से लौटने के बाद सबसे पहले अरविंद भदौरिया के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई. फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. उसके बाद संगठन महामंत्री सुहास भगत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कई मंत्रियों और विधायकों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई.

ये भी पढ़ें: नोएडा: गौतमबुद्ध नगर से दो करोड़ की Beer बरामद, आरोपी गिरफ्तार, महिला के नाम था ठेका

तेजी से फैला कोरोना संक्रमण

बीजेपी के प्रमुख नेताओं के अलावा कई मंत्री और विधायक भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और पिछड़ा वर्ग मंत्री रामखेलावन पटेल को कोरोना हो गया है. तुलसी सिलावट ने तो जमकर अपने इलाके में प्रचार भी किया. इससे पहले बीजेपी विधायक ओम प्रकाश सखलेचा, दिव्यराज सिंह, राकेश गिरी भी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं कांग्रेस की बात करें तो विधायक कुणाल चौधरी, प्रवीण पाठक, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और तरुण भनोत के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं. पूर्व मंत्री घनघोरिया की हालत गंभीर होने पर एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.





Source link