Astrologer Kapil Sharma On Positive Thinking Thoughts | शुद्ध, स्वस्थ और सकारात्मक विचार ही एक मनुष्य को महान बनाते है – ज्योतिष शास्त्री कपिल शर्मा

Astrologer Kapil Sharma On Positive Thinking Thoughts | शुद्ध, स्वस्थ और सकारात्मक विचार ही एक मनुष्य को महान बनाते है – ज्योतिष शास्त्री कपिल शर्मा


इंदौर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी हेड क्वाॅर्टर मनीषा पाठक सोनी ने वेबीनार में भाग लिया।

  • एडिशनल एसपी हेड क्वाॅर्टर मनीषा पाठक ने कोरोना में इस विषय को सार्थक और जीवनोपयोगी बताया

ज्योतिष शास्त्र, वेदों के नेत्र कहे गए हैं। एक शुद्ध, स्वस्थ और सकारात्मक विचार ही एक मनुष्य को महान बनाते हैं। नकारात्मक विचार मानव को जीवन में अधोगति को प्राप्त करवाते हैं। ये बात वास्तु-अंक एवं ज्योतिष शास्त्री कपिल शर्मा ने ‘वास्तु नहीं विषय वस्तु’ विषय पर एक वेबीनार में कही।

सूत्रधार धीरज हसीजा ने बताया मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी हेड क्वाॅर्टर मनीषा पाठक सोनी थीं। जिन्होंने कोरोना में इस विषय को सार्थक और जीवनोपयोगी बताया। सांसद शंकर लालवानी ने औपचारिक शुरुआत की। माइंड ब्लिंग ट्रेनिंग संस्थान, नई दिल्ली के हेल्थ व वेलनेस अनुभवी प्रिंसिपल ट्रेंनर अभिषेक रंजन ठाकुर ने कहा विचार हमारे अवचेतन मन के द्वारा किए गए अनुभवों से आते हैं। अवचेतन मन अनुभव दो तरीकों से करता है वे शब्द जो हम बोलते हैं। हमारी शारीरिक भाषा व भाव।

0



Source link