Bhopal Coronavirus; Nishatpura Rail Coach Factory Designed UV Sanitizer Box To Sanitize Files | भोपाल की कोच फैक्टरी में यूवी सैनिटाइजर का बनाया गया, डेढ़ मिनट में फाइल को सैनिटाइज कर देता है

Bhopal Coronavirus; Nishatpura Rail Coach Factory Designed UV Sanitizer Box To Sanitize Files | भोपाल की कोच फैक्टरी में यूवी सैनिटाइजर का बनाया गया, डेढ़ मिनट में फाइल को सैनिटाइज कर देता है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal Coronavirus; Nishatpura Rail Coach Factory Designed UV Sanitizer Box To Sanitize Files

अनूप दुबे, भोपाल25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल की निशातपुरा रेलवे कोच फैक्टरी में फाइलों को कोरोना मुक्त करने के लिए एक बॉक्स तैयार किया गया है। यह डेढ़ मिनट में फाइल को संक्रमण रहित कर देती है।

  • अल्ट्रा वायलेट रेज का उपयोग किया गया, ऑटोमैटिक सिस्टम पर काम करता है
  • बाक्स के बंद करते ही ग्रीन लाइट ऑन हो जाती, सैनिटाइज होते ही बंद हो जाती है

भोपाल की कोच फैक्टरी में अब कार्य के पहले फाइलें भी सैनिटाइज की जाएंगी। इसके लिए किल कोरोना के तहत एक नया अविष्कार किया है। इसमें फाइलों को संक्रमण मुक्त करने के लिए यूवी सैनिटाइजर बॉक्स (किल कोरोना बॉक्स) बनाया गया है। अल्ट्रा वायलेट रेज से चलने वाला यह बॉक्स ऑटोमेटिक काम करता है। फाइल रखने के डेढ़ मिनट के अंदर ही संक्रमण फैलाने वाले वायरस को मार देता है।

इस तरह काम करता है
रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह बॉक्स दस्तावेजों को सैनिटाइज करने के लिए तैयार किया गया है। इसे कारखाने में ही उपलब्ध सामग्री से बनाया गया है। बॉक्स के अंदर सिल्वर फॉयल की लाइनर लगाई गई है। इसमें एक अल्ट्रा वायलेट लैंप भी लगा है। फाइल को रखने के बाद इसको बंद करते ही ग्रीन लाइट ऑन हो जाती है। करीब डेढ़ मिनट में फाइल पूरी तरह ऑटोमेटिक सैनिटाइज हो जाती है। इससे कोरोनावायरस फैलने का खतरा खत्म हो जाता है।

कारखाने के मुख्य प्रबंधक मनीष अग्रवाल एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कुमार आशीष ने बताया कि वरिष्ठ अनुभाग प्रशांत नरसिंहपुरकर की टीम ने इसे महज एक दिन में फैक्टरी में ही मौजूद सामान से तैयार किया है। इसके बाद कार्यालय में फाइलों के माध्यम से संक्रमण फैलने का खतरा कम हो गया है। अब सभी कर्मचारी किसी भी फाइल के उपयोग के पूर्व इसमें उसे सैनिटाइज करेंगे। इससे कार्यालय में भयमुक्त वातावरण में काम करने में मदद मिलेगी।

0



Source link