Heavy Rain In Indore Today; Latest Weather News Of Madhya Pradesh Indore | आधे घंटे तेज बारिश के बाद फिर से निकली धूप, कुछ देर की बारिश से बढ़ी उमस, लोग हुए परेशान

Heavy Rain In Indore Today; Latest Weather News Of Madhya Pradesh Indore | आधे घंटे तेज बारिश के बाद फिर से निकली धूप, कुछ देर की बारिश से बढ़ी उमस, लोग हुए परेशान


इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बारिश से बचाने के लिए परिजन ने छाता खोला तो बच्चा छाते के भीतर से गिरती बूंदों को देखने लगा।

  • मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगस्त के पहले सप्ताह में तेज बारिश के आसार बनते दिख रहे
  • अब तक 12.4 इंच बारिश हुई, शहर में कुल 34 इंच बारिश का औसत, अब अगस्त से आस

जून के बाद जुलाई में सूखा-सूखा ही बीत रहा है। दो-तीन दिन में हल्की बूंदाबांदी तो हो रही है, लेकिन अब तक ऐसी बारिश नहीं हुई, जिससे नदी-नाले लबालब हो जाएं। शुक्रवार को भी कुछ देर की बारिश का सिलसिला चला। सुबह धूप निकलने के बाद बादलों की आवाजाही शुरू हुई और दोपहर करीब पौने एक बजे बड़ी-बड़ी बूंदें आसमान से बरस पड़ीं। करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। बारिश बंद क्या हुई तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया। कुछ देर हुई बारिश से उमस बढ़ गई।

बुधवार देर रात हुई थी करीब 10 मिनट बारिश
बुधवार देर रात एकाएक बादल छाए और 10 मिनट तक जोरदार बरसे। लगभग पूरे शहर में बारिश हुई। 9.4 मिमी बारिश रातभर में हुई। इसे मिलाकर अब तक 12.4 इंच बारिश हो गई है। गुरुवार को भी काफी उमस और धूप रही, लेकिन बारिश नहीं हुई। अब अगस्त के पहले सप्ताह में तेज बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं। इंदौर सहित 26 जिलों में बीती रात बारिश हुई। सबसे ज्यादा संभाग के खंडवा जिले में 3.5 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई। खरगोन में 1 इंच के करीब पानी गिरा। ट्रफ लाइन ग्वालियर तरफ नीचे आई है। वहीं बंगाल की खाड़ी से भी नमी लगातार मिल रही है। इस कारण प्रदेश के अधिकांश हिस्से में फिर बारिश शुरू हुई।

0



Source link