Indore: Convicted of cheating Rs 3 lakh by luring double the money | रुपए दोगुना करने का लालच देकर बुजुर्ग से की तीन लाख की ठगी, 8 साल बाद केस दर्ज

Indore: Convicted of cheating Rs 3 lakh by luring double the money | रुपए दोगुना करने का लालच देकर बुजुर्ग से की तीन लाख की ठगी, 8 साल बाद केस दर्ज


इंदौर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि आरोपी गिरिराज पांडे और दीपक शर्मा द्वारा कई अन्य लोगों से भी इस तरह की ठगी की गई है। आरोपियों ने अन्य राज्यों में भी ऑफिस खोल धोखाधड़ी की थी। – प्रतीकात्मक फोटो

  • फरियादी बुजुर्ग से साल 2012 में आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी की गई थी
  • जी लाइफ इंडिया डेवपर्स एंड कॉलोनाइजर कंपनी का एजेंट बन धोखाधड़ी को दिया था अंजाम

कंपनी ने निवेश कर दोगुना मुनाफे का लालच देकर कुछ बदमाशों ने एक बुजुर्ग व्यक्ति से 3 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया। 8 साल पहले हुई ठगी की इस वारदात पर अब पुलिस ने केस दर्ज किया है। साल 2012 में आरोपियों ने जी लाइफ इंडिया डेवलपर्स एंड कॉलोनाइजर कंपनी का एजेंट बनकर धोखाधड़ी को अंजाम दिया था।

राऊ पुलिस के अनुसार क्षेत्र में रहने वाले रामेश्वर बोलोलिया पाटीदार की शिकायत पर आरोपी मनोज चौधरी, अनिल पटेल, दीपक शर्मा और गिरिराज पांडे के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। फरियादी ने अपनी शिकायत में कहा था कि आरोपियों ने उससे जी लाइफ इंडिया डेवलपर्स एंड कॉलोनाइजर कंपनी का एजेंट बनकर संपर्क किया था और निवेश स्कीमों में पैसा लगाने पर दोगुने लाभ का लालच दिया। आरोपियों ने फरियादी से कहा था कि कंपनी में पैसा लगाने पर वह 5 साल में दो गुना हो जाएगा।

आरोपियों की बातों में आकर फरियादी ने तीन लाख रुपए का निवेश उनके द्वारा बताई गई योजनाओं में किया। 5 साल बाद जब फरियादी ने अपना पैसा लाभ के साथ मांगा तो आरोपी आनाकानी करने लगे। कंपनी ने भी फरियादी को इस बारे में कोई जानकारी देने और रुपए देने से इंकार कर दिया। परेशान होकर फरियादी ने डीआईजी से मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह जानकारी सामने आई है कि आरोपी गिरिराज पांडे और दीपक शर्मा द्वारा कई अन्य लोगों से भी इस तरह की ठगी की गई है। आरोपियों ने अन्य राज्यों में भी ऑफिस खोल धोखाधड़ी की थी। आरोपी गिरिराज इस समय राजस्थान की एक जेल में इसी तरह की धोखाधड़ी करने के अन्य मामले में बंद है। अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।

0



Source link