Prayer will not be held at Idgah in Indore, people should also celebrate Rakhi festival in their homes, danger of spreading infection – Collector | इंदौर में ईदगाह पर नहीं होगी नमाज, राखी का त्योहार भी लोग घरों में ही रहकर मनाएं, संक्रमण फैलने का खतरा – कलेक्टर

Prayer will not be held at Idgah in Indore, people should also celebrate Rakhi festival in their homes, danger of spreading infection – Collector | इंदौर में ईदगाह पर नहीं होगी नमाज, राखी का त्योहार भी लोग घरों में ही रहकर मनाएं, संक्रमण फैलने का खतरा – कलेक्टर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Prayer Will Not Be Held At Idgah In Indore, People Should Also Celebrate Rakhi Festival In Their Homes, Danger Of Spreading Infection Collector

इंदौर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राखी सहित अन्य त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने 4 अगस्त तक बाजारों को पूरी तरह से खोल दिया है।

  • कलेक्टर बोले – जो संक्रमण दर पहले दो से तीन फीसदी पर आ गई थी, वह वापस सात से नौ फीसदी चल रही है
  • 2 अगस्त रविवार को छोड़कर 4 अगस्त तक इंदौर के सभी बाजार खुले हुए हैं, 5 अगस्त से फिर से पाबंदिया रहेंगी

ईदगाह पर सामूहिक नमाज नहीं होगी। सभी लोग घरों पर ही धार्मिक काम कर सकते हैं। यह बात कलेक्टर मनीष सिंह ने शुक्रवार को कही। उन्होंने कहा कि कर्फ्यू के ऑर्डर में ही इस संबंध में निर्देश दिए हुए हैं। राखी के लिए भी यही प्रावधान रहेगा, सभी लोग अपने घरों पर उत्साह से त्योहार मनाएं। कलेक्टर ने कहा कि जो संक्रमण दर पहले दो से तीन फीसदी पर आ गई थी, वह वापस सात से नौ फीसदी चल रही है, ऐसे में बाहर संक्रमण का खतरा है, लोग सुरक्षित रहकर त्योहार मनाएं।

इंदौर में पांच दिर बाजार हैं अनलॉक

मध्य क्षेत्र के बाजारों को लेकर चल रहे आंदोलन के बाद आखिरकार 30 जुलाई से 4 अगस्त तक यहां के बाजार खोलने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने बुधवार को आदेश जारी किए थे। अब सिर्फ रविवार 2 अगस्त को छोड़कर 4 अगस्त तक मध्य क्षेत्र के सभी बाजार पूरी तरह खुलेंगे। बाजार सुबह 7 से लेकर रात 8 बजे तक खुलेंगे, इसके बाद रात 9 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान 56 दुकान में भी टेकअवे की सुविधा रहेगी। 5 अगस्त से फिर से जोन -1 वाले दुकानदारों को लेफ्ट राइट सिस्टम से दुकान खोलना होगा, ऐसा नहीं करने पर दुकान सील करने की कार्रवाई की जाएगी।

आदेश के साथ कुछ शर्तें भीं

  • जोन -1 यानी मध्य क्षेत्र की दुकानों को लेकर जारी आदेश में पांच दिन के लिए लेफ्ट राइट सिस्टम से दुकान खोलने की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है।
  • त्योहार को देखते हुए 30 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक सभी को सुबह 7 बजे से लेकर रात 8 बजे तक दुकान खोलने की परमिशन दी गई है।
  • 2 अगस्त रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा, यानी कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी। रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक का कर्फ्यू जारी रहेगा।
  • दुकानदारों और उनके वर्कर को मास्क लगाना अनिवार्य है, दुकानदार ऐसे ग्राहकों को सामान नहीं बेचेंगे जो मास्क ना लगाए हो या फिर मास्क नीचे करके आया हो।
  • रविवार को पहले की तरह ही टाेटल लॉकडाउन रहेगा, जरूरी सेवाओं को छोड़कर किसी को भी घर से बाहर निकलने की परमिशन नहीं है।
  • राखी के त्योहार को देखते हुए राखी पहुंचाने के लिए पोस्ट ऑफिस और कोरियर सर्विस शुरू रहेगी। रोके जाने पर कर्मचारियों को अपना आईडी दिखाना होगा।
  • धर्मस्थल पूरी तरह से बंद रहेंगे, इसलिए सभी पूजा-पाठ अपने घरों पर ही करें।
  • 2 अगस्त को छोड़कर 4 अगस्त तक 56 दुकान पर टेकअवे की सुविधा रहेगी। इसके बाद 5 अगस्त से दुकानदार केवल होम डिलेवरी कर सकेंगे। इन चार दिनों में भी वहां पर खाने की अनुमति नहीं है।
  • 5 अगस्त से जोन -1 की सभी दुकानें पहले की तरह लेफ्ट राइट सिस्टम से ही खुलेंगी। कानून का उल्लंघन करने पर दुकान को सील कर प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी।

शहरवासी यह सावधानी जरूर रखें

  • 10 से कम, 65 से अधिक आयु और गर्भवती महिलाएं घर पर ही रहें।
  • घर से मास्क लगाकर ही निकलें, किसी से भी मास्क नीचे कर बात ना करें।
  • भीड़वाले इलाकों में जाने से बचें, बिना मास्क के किसी से भी बात ना करें।
  • बाजार से घर लौटने पर सामान को सैनिटाइज करें, स्नान करें, कपड़ों को जरूर धोएं।
  • सब्जी-फल घर पर लाने के बाद उसे नमक या कास्टिक सोडे के पानी से धोएं, पानी सूखने के बाद ही उसे इस्तेमाल करें।

0



Source link