Ujjain Sp Manoj Singh’s Facebook Account Hack | उज्जैन एसपी मनोज सिंह का अकाउंट हैक, इंदौर में परिचितों से मांगे रुपए

Ujjain Sp Manoj Singh’s Facebook Account Hack | उज्जैन एसपी मनोज सिंह का अकाउंट हैक, इंदौर में परिचितों से मांगे रुपए


इंदौर9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एसपी ने साइबर सेल को जानकारी देते हुए एकाउंट बंद करवाया।

  • रुपए के लिए कई परिचितों को आए मैसेज, माधव नगर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह का फेसबुक अकाउंट किसी हैकर ने हैक कर लिया। हैकर ने हूबहू उनके एफबी अकाउंट के जैसा एक दूसरा अकाउंट क्रिएट किया, जिसमें उन्हीं का फोटो भी नजर आ रहा है। इस बात की जानकारी सिंह को परिचितों के माध्यम से पता चली। इस हैकर ने उनके रिलेशन का गलत इस्तेमाल कर इंदौर में कई परिचितों को मेडिकल इमरजेंसी बताकर 15 से 25 हजार रुपए तक की मांग भी की। कुछ परिचित तो रुपए देने के लिए तैयार भी हो गए, लेकिन सिंह से संपर्क हो जाने के बाद सभी सतर्क हो गए।

इंदौर में सिंह के एफबी अकाउंट से जुड़े रिटायर्ड बीएसएफ अधिकारी अजय जैन को भी मैसेज पहुंचा तो जैन इस तरह की धोखाधड़ी को लेकर सतर्क थे। उन्होंने तत्काल उन्हें जानकारी देकर अकाउंट हैक हो जाना बताया। इधर, मामले में उज्जैन की माधव नगर पुलिस ने भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुवार से लेकर शुक्रवार तक यह मैसेज कई लोगों तक पहुंच गया।

0



Source link