- Hindi News
- Local
- Mp
- Medical Shops Opened Today In Bhopal After Chemist Association Decision To Remain Closed For 24 Hours Day Before
भोपाल27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर भोपाल में सभी दवा दुकानदारों ने अपनी शॉप शनिवार सुबह से बंद रखी थी। हालांकि दोपहर बाद इसे ओपन करन का निर्णय लिया गया।
- पहले आदेश को वापस लिया, कहा- अब कोई बंदिश नहीं, मर्जी से खोल सकते हैं
- भोपाल में होलसेल की 322 और 2912 मेडिकल शॉप हैं, दवा मार्केट भी बंद रहा
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को सुबह से करीब 6 घंटे मेडिकल शॉप बंद रहने के बाद खुल गईं। इन्हें भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन ने 24 घंटे तक बंद करने निर्णय लिया था। इसे बाद भोपाल में सुबह से ही दवाई नहीं मिलने से लोगों को परेशानी होने लगी थी। इसके बाद प्रशासन के दखल के बाद एसोसिएशन ने अपना निर्णय वापस लेते हुए दुकानें दोबारा खोलने के लिए सभी को कह दिया।

लोगों की परेशानी को देखते हुए भोपाल केमिस्ट एसोसिएशन ने बंद वापस ले लिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जैन ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से ही मेडिकल का काम जारी है। बीते इतने समय से लगातार काम कर रहे हैं। इसलिए शनिवार को एक दिन सभी दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया गया था। इसमें नर्सिंग होम और अस्पताल शामिल नहीं थे। राजधानी में होलसेल की 322 और रिटेल मेडिकल शॉप 2912 हैं। इस दौरान सिर्फ नर्सिंग होम में ही दवाई की दुकानों पर दवा मिल पाएगी। सुबह से ही लोगों के परेशान होने की जानकारी आने लगी थी। प्रशासन ने भी दुकानें खुलने का अनुरोध किया। इसके बाद अब यह बंद ऐच्छिक कर दिया गया है। दुकानें खोलने के लिए सभी को बोल दिया गया है।
0