शाजापुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
ईद व राखी के पहले शुक्रवार को शहर के सभी प्रमुख बाजारों में पूरे दिन काफी भीड़ रही। पर्व की तैयारी में खरीदी करने पहुंचे लोगों संक्रमण से बचने में भी लापरवाह दिखाई दिए। सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना तो दूर, इतनी भीड़ में भी कई लोगाें ने मास्क लगाना भी उचित नहीं समझा। ऐसी ही लापरवाही रही तो पर्व की खुशी पर कहीं संक्रमण का खतरा आपके घर खुशियों पर ग्रहण न लगा दें। पर्व का उत्साह बनाए रखना ठीक है, लेकिन इतना उत्साह भी किस काम का की बाद में यह लापरवाही हमारे पर्व की खुशी को ही फीका कर दे।
0