रतलाम11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पौधरोपण एक सकारात्मक पहल है। पर्यावरण के लिए हर पुलिसकर्मी को पौधरोपण जैसे कार्य से जुड़ना चाहिए। आज प्रदूषण के कारण अनेक समस्या उत्पन्न हो रही है। इस बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए हर पुलिसकर्मी को पौधरोपण जैसे कार्य में अपना योगदान देना चाहिए। उज्जवल भविष्य के लिए पर्यावरण को बढ़ावा देना हम सब का कर्तव्य है।यह बात एसपी गौरव तिवारी ने कही। हरियाली महोत्सव के तहत शनिवार को पुलिस लाइन में पौधरोपण एसपी तिवारी के मुख्य आतिथ्य में पौधरोपण कार्यक्रम हुआ। यहां आम, बरगद, चीकू, आंवला, बादाम, पीपल, नीम, कटहल, शीशम, जामफल सहित अन्य प्रजातियों के पोधों का रोपण कर टी गार्ड लगाए गए। पुलिस परिवार के रक्षित निरीक्षक खिलावनसिंह भंवर, उनि गौतम पंवार, आरक्षक मनीष यादव, राजेंद्र बारोट, सौरभ जैन, हेमंत पाटीदार सहित अन्य मौजूद थे।
0