Google Title: Shivraj Singh Chouhan Coronavirus Update | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Give Test For Coronavirus (COVID 19) In Bhopal | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कोरोना सैंपल लिया गया, रिपोर्ट निगेटिव आने पर कल अस्पताल से छुट्‌टी हो जाएगी

Google Title: Shivraj Singh Chouhan Coronavirus Update | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Give Test For Coronavirus (COVID 19) In Bhopal | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का कोरोना सैंपल लिया गया, रिपोर्ट निगेटिव आने पर कल अस्पताल से छुट्‌टी हो जाएगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Google Title: Shivraj Singh Chouhan Coronavirus Update | Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan Give Test For Coronavirus (COVID 19) In Bhopal

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टेस्ट सैंपल दिए जाने की जानकारी ट्वीट करके दी। -फाइल फोटो

  • सीएम पॉजिटिव आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं, अब तक कोई लक्षण नहीं आए
  • चौहान का भोपाल में 10 दिन के टोटल लॉकडाउन के पहले दिन से इलाज चल रहा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अस्पताल से जल्द ​​​​​छुट्‌टी हो सकती है। उन्होंने रविवार को कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो सोमवार को रक्षाबंधन के दिन वे घर लौट आएंगे। सीएम के पहले सैंपल की रिपोर्ट 25 जुलाई को पॉजिटिव आई थी।

मुख्यमंत्री चौहान का ट्वीट-

चौहान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चिरायु अस्पताल में भर्ती हो गए थे। वे अस्पताल से ही मंत्रालय का काम कर रहे हैं। इस दौरान कोरोना की समीक्षा से लेकर अन्य विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए हैं। रविवार सुबह उनका सैंपल आरटी-पीसीआर लिया गया।

सीएम ने राखी की शुभकामनाएं दीं
शिवराज ने कहा कि कल रक्षाबंधन है, आज अस्पताल से ही प्रदेश की सब बहनों को शुभकामनाएं दे रहा हूं। मेरी सभी बहनें प्रसन्न और सुखी रहें। आपका भाई मां, बहन और बेटियों के सशक्तिकरण का काम पूरी ताकत से करता रहेगा। रक्षाबंधन, भाई और बहनों के बीच स्नेह का बंधन है। भाई अपनी बहनों की रक्षा करे, बहनों का आशीष भी भाइयों को मिले, लेकिन इस समय कोरोना से सुरक्षा सबसे जरूरी है। इसलिए रक्षाबंधन का त्यौहार पूरी सावधानी से मनाएं। ऐसा न हो कि रक्षा का बंधन असावधानी के कारण कोरोना संक्रमण को ले आए। यदि रक्षाबंधन के इस अवसर भाई के यहां जाना सुरक्षित न हो, तो बिना जाए फोन पर सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर पर्व मनाया जा सकता है। सावधानी में ही सुरक्षा है।

0





Source link