Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases August 2 Unlock Update | Madhya Pradesh Corona Outbreak/Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa Burhanpur | मध्यप्रदेश में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 921 नए मरीज मिले, 10 लोगों की मौत भी हुई, संक्रमितों की संख्या 33535 हुई

Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases August 2 Unlock Update | Madhya Pradesh Corona Outbreak/Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa Burhanpur | मध्यप्रदेश में एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 921 नए मरीज मिले, 10 लोगों की मौत भी हुई, संक्रमितों की संख्या 33535 हुई


  • Hindi News
  • Coronavirus
  • Indore Bhopal (Madhya Pradesh) Coronavirus Cases August 2 Unlock Update | Madhya Pradesh Corona Outbreak Cases District Wise Today News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa Burhanpur

भोपाल17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विदिशा में एक आरोपी की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसका कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल लिया।

  • राज्य में 581 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं
  • अभी तक कुल 23550 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं

प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को सबसे ज्यादा 921 नए मामले सामने आने के बाद इनकी कुल संख्या 33535 हो गई है। इनमें से कुल 23550 स्वस्थ होने के बाद एक्टिव केस की संख्या 9099 तक पहुंच गई है। रविवार को प्रदेश विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 10 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ अब तक प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 886 हो गई है। एक्टिव केस जो एक माह पहले तीन हजार से कम थे, आज तीन गुना से अधिक बढ़कर 9099 हो गए हैं।

2 अगस्त को 15721 सैंपल की जांच में 921 रिपोर्ट पॉजीटिव आई। जबकि 92 सैंपल रिजेक्ट भी किए गए। इस तरह कुल सैंपल जांच में से कोरोना संक्रमितों का प्रतिशत 5.9 रहा। यह प्रतिशत भी राज्य में एक समय दो से तीन प्रतिशत के बीच था। अब तक राज्य में 33535 कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज भोपाल में सबसे अधिक 158 व्यक्ति संक्रमित मिले और इनकी संख्या बढ़कर 6627 हो गई। मौत के तीन नए मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या 184 तक पहुंच गई है।

  • इंदौर में 107 नए संक्रमित मिलने के साथ कुल संख्या 7555 हो गई है। यहां तीन लोगों की मौत होने से मरने वालों की कुल संख्या 315 हो गई है। इंदौर में 71 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं और इनकी संख्या 5147 हो गई है। अब इंदौर में 2093 एक्टिव केस हैं।
  • ग्वालियर में 129 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित 2431 हो गए हैं। जबकि 13 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी। ग्वालियर में एक्टिव केस 635 हैं और 1783 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। जबलपुर जिले में 65 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1382 हो गई है और 29 लोग अभी तक अपनी जान गंवा चुके हैं। 884 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और 469 का इलाज चल रहा है।

पं. खुशीलाल आयुर्वेदिक संस्थान से 22 कोविड मरीज स्वस्थ्य होकर हुए डिस्चार्ज

पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेदिक संस्थान के कोविड केयर सेंटर से आज 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर अपने घर के रवाना हुए। संस्थान के प्राचार्य डॉ उमेश शुक्ला ने इन रोगियों के ठीक होने पर उन्हें बधाई देते हुए सात दिन तक घर पर रहने की सलाह दी है।। इस चिकित्सालय में सामान्य प्रोटोकाल के साथ काढ़े का उपयोग भी किया जा रहा है। आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे ने पूरी चिकित्सालय टीम को बधाई और मरीजों को स्वस्थ होने पर शुभकामनाएं दी हैं।

0



Source link