सीएम शिवराज के निर्देश पर 15 दिन में तैयार होगा एमपी को आत्मनिर्भर बनाने का रोडमैप. (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश में आत्मनिर्भर योजना (AatmNirbhar) का खाका तैयार करने के लिए शिवराज (CM Shivraj Singh Chouhan) सरकार ने 4 सीनियर आईएएस अफसर को जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही मंत्रियों को भी आम लोगों से इस बारे में सुझाव लेने को कहा गया है.
जिन अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है वे जनप्रतिनिधि, प्राइवेट सेक्टर और विषय विशेषज्ञों के साथ मंथन कर सुझाव लेंगे. इसके बाद रोडमैप तैयार किया जाएगा. सरकार ने जिन चार सीनियर आईएएस अफसर को जिम्मेदारी सौंपी है, उनमें मोहम्मद सुलेमान को स्वास्थ्य और शिक्षा, राजेश राजौरा को अर्थव्यवस्था रोजगार, आईसीपी केसरी को इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट और एसएन मिश्रा को सुशासन पर आत्मनिर्भर का रोडमैप तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है.
MP को अलग पहचान दिलाने की कवायद
शिवराज सरकार आत्मनिर्भर रोडमैप के जरिए मध्य प्रदेश के हर जिले को उसकी अलग पहचान देने की कोशिश करना चाहती है. प्रदेश में केला उत्पादन के लिए बुरहानपुर, चंदेरी साड़ी के लिए अशोकनगर, संगमरमर के लिए जबलपुर, लकड़ी के खिलौनों के लिए होशंगाबाद मशहूर हैं. इसी तरीके से हर जिले की अपनी एक अलग पहचान बना कर उसको आत्मनिर्भर बनाने के लिए काम किया जाएगा.मंत्रियों को भी योजना से जुड़ने का निर्देश
मुख्यमंत्री ने अफसरों के साथ-साथ मंत्रियों से भी आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश को लेकर सुझाव देने को कहा है. मंत्री आम लोगों के साथ चर्चा कर सुझाव लेेंगे और इन सुझावों के आधार पर सरकार आत्मनिर्भर योजना का प्लान तैयार करेगी. प्रदेश के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि हर मंत्री प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री को जल्दी अपने सुझाव देने का काम करेंगे.
सरकार की योजना पर कांग्रेस का तंज
शिवराज सरकार के आत्मनिर्भर रोडमैप पर कांग्रेस में तंज कसा है. कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि मध्य प्रदेश बीजेपी सरकार के कार्यकाल में स्वर्णिम प्रदेश बन गया था, ऐसे में अब आत्मनिर्भर बनाने का ढोंग कर सिर्फ जनता को भ्रमित करने का काम किया जा रहा है. आपको बता दें कि COVID-19 संक्रमण के बीच अर्थव्यवस्था को सुधारने के साथ ही राज्यों को अपने बूते पर खड़े होने के लिए PM मोदी ने आत्मनिर्भर योजना का ऐलान किया था. इसके तहत 20 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान भी किया गया है.