Young man returned home recovering from Kovid care center | कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर घर लौटा युवक

Young man returned home recovering from Kovid care center | कोविड केयर सेंटर से स्वस्थ होकर घर लौटा युवक


मुलताई19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना पॉजिटिव युवक शनिवार को स्वस्थ होकर घर लौटा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को फूलमाला पहनाकर घर छोड़ा। बीएमओ डॉ. पल्लव अमृतफले ने बताया सावंगा निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया था। दस दिनों में युवक स्वस्थ हाे गया है।

जिससे उसे डिस्चार्ज किया। एसडीएम सीएल चनाप ने बताया बाहर से आए लोगों पर नजर रखने के लिए गांव-गांव में टीम गठित की गई है। जिले की सीमा पर स्थित जांच चौकी पर भी टीम तैनात की गई है।

0



Source link